Dhanteras Par Kab Karein Kharidaari
Dhanteras par kab karein kharidaari

Dhanteras: पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब समुद्र मंथन हुआ था तो उसमें से भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे. इसलिए लोग धनतेरस पर बर्तन खरीदें जाते हैं और पूजा की जाती है. धनतेरस (Dhanteras) पर विशेषकर तांबे के बर्तन, सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. बता दें कि इस साल 2025 धनतेरस 18 अक्तूबर को है. वहीं, बर्तनों की खरीदारी के लिए 3 शुभ मुहूर्त होंगे.

क्या है धार्मिक मान्यता ?

हिंदू मान्यता है कि धनतेरस (Dhanteras) के दिन जो भी खरीदा जाता है उससे घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है.इस दिन झाड़ू से लेकर बर्तन और सोना खरीदना बहुत शुभ होता है.कहा जाता है कि, धनतेरस पर जो भी खरीदा जाए उसका सालभर इस्तेमाल करना चाहिए.इससे माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश रहता है.

क्यों जलाए जाते हैं धनतेरस की रात 13 दीपक? जानें क्या है धार्मिक मान्यता और पूजा-विधि

इस बार धनतेरस पर तीन शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं –

1.    अभिजित मुहूर्त: दोपहर 12:01 से 12:48 बजे तक

2.    चौघड़िया मुहूर्त: दोपहर 1:51 से 3:18 बजे तक

3.    प्रदोष काल: शाम 6:11 से रात 8:41 बजे तक

कैसे करें पूजा ?

1.प्रदोष काल का महत्व
धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का सबसे शुभ समय प्रदोष काल माना जाता है।

2.पूजन स्थल की तैयारी
पूजा स्थान पर लाल या पीले वस्त्र का आसन बिछाएं और उस पर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।

3.दीपक की विधि
दीपक जलाने से पहले उसके नीचे चावल या नया धान रखें।

4.कलश स्थापना
तांबे के कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर रखें और उसी जल से सभी देवी-देवताओं को आचमन कराएं।

5.देवताओं की पूजा
भगवान धन्वंतरि के साथ-साथ मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की भी पूजा करें।

6.पूजा सामग्री अर्पण
पूजा के दौरान रोली, हल्दी, चावल, पुष्प, पान, श्रीफल और नैवेद्य अर्पित करें।

7.प्रार्थना
भगवान धन्वंतरि से पूरे परिवार की आरोग्यता, सुख-समृद्धि और दीर्घायु की प्रार्थना करें।

8.मंत्र जाप
पूजन के समय निम्न मंत्र का जप करें।

फिर शाम को घर में 13 दीपक जलाए. ऐसा करने से घर से सभी कष्ट दूरे होते हैं और माता लक्ष्मी का आगमन होता है.

क्या खरीदें?

धनतेरस पर सूखा धनिया खरीदना भी बेहद शुभ है. जिसका इस्तेमाल माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए किया जाता है. चांदी-सोना के साथ पीतल के बर्तन खरीदना भी प्रचलित है. इसके अलावा झाड़ू घर लाने से सभी समस्याएं दूर होती है.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर ज़रूर करें ये 5 उपाय, यमराज भी नहीं ले पाएंगे आपकी अकाल मृत्यु

Dhanteras 2025: धनतेरस पर ये 4 चीजें नहीं देनी चाहिए उधार, वरना जीवन से चली जाएगी खुशहाली 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...