Do-Not-Wear-Clothes-Of-These-Colors-Even-By-Mistake-On-Karwachauth-Otherwise-Your-Husband-May-Have-To-Pay-The-Price

Karwachauth: करवाचौथ (Karwachauth) के त्यौहार में अब कुछ ही दिन बाकी है। करवाचौथ का व्रत इस बार 1 नंवबर 2023 को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल होता है। महिलाएं इस दिन का पूरे साल इंतजार करती है। और हो भी क्यों न इस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं। साफ तौर पर कहें कि इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं आउटफिट से लेकर मेकअप ज्वेलरी जैसी हर नई चीज का इस्तेमाल करती हैं। ज्यादातर हर महिला इस दिन साड़ियां पहनती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि करवाचौथ (Karwachauth) के दिन आपको किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि इस दिन किस रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए।

Karwachauth पर काले रंग की साड़ी न पहनें

Karwachauth पर ना पहनें काला रंग
Karwachauth पर ना पहनें काला रंग

हिंदू धर्म में त्योहार या किसी धार्मिक प्रोग्राम के दौरान काले रंग की चीजों का इस्तेमाल करने को मना किया जाता है। इसी कारण करवाचौथ (Karwachauth) जैसे बड़े त्योहार के दिन काले रंग की साड़ी या ऐसे किसी भी कपड़े को पहनने से बचना चाहिए। काले रंग की साड़ी को इस खास दिन पर पहनना अशुभ माना जाता है। जब भी आपके घर में कोई मांगलिक कार्य हो या कोई त्योहार हो तो इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से हमेशा बचना चाहिए।

भूरा रंग

Karwachauth पर ना पहनें भूरा रंग
Karwachauth पर ना पहनें भूरा रंग

करवाचौथ (Karwachauth) के दिन भूरे रंग की साड़ियां भी नहीं पहननी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि भूरे रंग पर राहु केतु का प्रभाव होता है। राहु केतु की वजह से देवता भी कष्ट में आ जाते हैं। ऐसे में आपको ब्राउन कलर की साड़ी पहनने से बचना चाहिए। ऐसे में करवाचोथ के दिन शादीशुदा महिलाओं को भूरे रंग की साड़ी पहनने से बचना चाहिए।

गलती से भी न पहनें सफेद रंग की साड़ी या कपड़े

Karwachauth पर ना पहनें सफेद रंग
Karwachauth पर ना पहनें सफेद रंग

एक सुहागिन महिला को भूल से भी करवाचौथ (Karwachauth) के दिन सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। अगर सबसे अलग दिखने के चक्कर में आप भूल कर रही हैं, तो आप सबसे बड़ी गलती करने जा रही है। अगर धार्मिक नजरिए से देखा जाए तो इससे फायदे से बजाय आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।

नीले रंग के कपड़े न पहनें

Karwachauth पर ना पहनें नीला रंग
Karwachauth पर ना पहनें नीला रंग

करवाचौथ (Karwachauth) के दिन गहरे नीले रंग के कपड़ों से भी दूरी बनानी चाहिए। नीला रंग भी पूजा के लिए शुभ नहीं माना जाता है। नेवी ब्लू कलर काफी डार्क होता है जिससे वह हल्का काला लगता है इसलिए करवा चौथ पर नेवी ब्लू कलर की साड़ी और कपड़े पहनने की मना की जाती है।

इन रंगों का करें चयन

Karwachauth पर पहनें ये रंग
Karwachauth पर पहनें ये रंग

यदि आप करवाचौथ (Karwachauth) का व्रत पहली बार रखने जा रही हैं तो इस दिन आप अपनी शादी का जोड़ा ही पहनें और इसके अलावा अन्य महिलाएं लाल ही नहीं हरा, पीला, पिंक और मरून कलर की साड़ी पहन सकती हैं। महिलाएं चाहें तो इस दिन नारंगी रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतना हुई मुश्किल, न्यूजीलैंड नहीं इस खतरनाक टीम से सेमीफाइनल में होगी टक्कर

ये भी पढ़ें: अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है टीम इंडिया का ये सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी, अब बिना मेहनत किए ही वर्ल्ड कप पर होगा भारत का कब्जा