Team India Will Compete With This Team In The Semi-Finals Of World Cup 2023.

Team India: क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा था। घरेलू परिस्थितियों में टूर्नामेंट खेल रही टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अब तक तक काफी अच्छा देखने को मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को पटखनी देकर शुरूआती तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

नीली जर्सी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट से और फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है।

सेमीफाइनल के समीकरण में हुआ बड़ा उलटफेर

Team India
Team India

रोहित एंड कंपनी और अन्य टीमों का प्रदर्शन देखते हुए यह अंदाजा लगाना काफी आसान हो गया है कि वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल कैसा होगा। वर्तमान स्थितियों के अनुसार टीम इंडिया (Team India) ग्रुप स्टेज को नंबर एक की पोजीशन पर खत्म करेगी। वहीं, दूसरा स्थान कीवी टीम का निश्चित लग रहा है।

इससे यह साफ़ हो गया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा। ऐसे टीम इंडिया (Team India) नाकआउट स्टेज में कीवी टीम से मिली शिकस्तों का हिस्सा बराबर नहीं कर पाएगी।

क्या कहता है सेमीफाइनल का समीकरण?

Team India
Team India

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसके अनुसार अंक तालिका की टॉप चार टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। इनमें से भी पहले सेमीफाइनल में पहले पायदान वाली टीम की भिड़ंत चौथे पायदान वाली टीम से होगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में टक्कर लेंगी।

मौजूदा अंकतालिका के अनुसार टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रह सकते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की जगह भी पक्की लग रही है। हालांकि, चौथे पायदान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

सेमीफाइनल में इस टीम के साथ भिड़ेगा भारत

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में चौथे पायदान के लिए तीन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इस पोजीशन के लिए रनरेट भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे स्थान के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

इसका मतलब है कि भारत (Team India) का मुकाबला सेमीफाइनल में पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक टीम के बीच देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट में काफी मैच शेष हैं। ऐसे में आखिरी तक अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर