Mangalwar ke Upay : सनातन धर्म में मंगलवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इस महत्वपूर्ण दिन पर हनुमान जी की पूजा की जाती है. उनकी आराधना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. घर में शांति और समृद्धि आती है. माना ये भी जाता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. लेकिन इस दिन खास कुछ काम नहीं करने चाहिए, नहीं तो बजरंग बली जी क्रोधित हो जाते हैं. चलिए तो जानते हैं मगंलवार (Mangalwar ke Upay) के दिन क्या ना करें?
1.कोई नया काम ना करें
मंगलवार (Mangalwar ke Upay) का दिन हिंदू धर्म में बेहद से शुभ माना जाता है. उसके बावजूद सनातन धर्म में कहा जाता है कि मंगलवार को कोई नया काम नहीं करना चाहिए. अगर आप करते भी है तो विघ्न आता है. आपका कोई काम नहीं बनता है. इसलिए कोई भी काम करने से इस दिन बचना चाहिए.
2.मांसाहारी भोजन नहीं खाना चाहिए
मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी की आराधना की जाती है. इस दिन सभी व्रती नहा-धोकर बजरंगबली जी की पूजा करते हैं. ऐसे माना जाता है कि किसी भी शुभ दिन मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी पूजा भंग हो जाती है. वहीं, मंगलवार (Mangalwar ke Upay) के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू धर्म का पालन करने वाले किसी भी शख्स को इस दिन मांसाहारी भोजन नहीं खाना चाहिए.
3. किसी से झगड़ा ना करें
मंगलवार के दिन किसी भी तरह के झगड़े से बचना चाहिए. क्योंकि हनुमान जी शांत स्वभाव के थे. ऐसे करने से सकंटमोटन नाराज हो सकते हैं, और आपकी पूजा अधूरी रह जाएगी. मंगलवार (Mangalwar ke Upay) के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मन तो शांति मिलतूी है. जीवन से सभी समस्यों का अंत होता है.
4.अशुद्धता से और बाल कटवाने से बचें
मंगलवार के दिन शरीर को भी शुद्धा रखना चाहिए. ताकि सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहे. इसके अलावा इस दिन बाल कटवाना बेहद अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि मंगलवार (Mangalwar ke Upay) के दिन दाढ़ी बनाना और नाखून काटना शुभ नहीं होता है. वहीं, इस दिन कपड़ों का रंग का भी विशेष ध्यान रखें, इस दिन काला वस्त्र नहीं पहनना चाहिए. बल्कि लाल रंग और भगवा रंग धारण करना चाहिए.
5.नकारात्मक विचारों से दूर रहे
मंगलवार (Mangalwar ke Upay) के दिन नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए. ना किसी का बुरा सोचे ना ही मन में बुरे विचार लाए. इस दिन मानसिक शक्ति को बढ़ाने और सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए ध्यान करना चाहिए. बुरे लोगों से हनुमान जी कभी खुश नहीं होते हैं.
6.आलस्य से बचें
मंगलवार (Mangalwar ke Upay) के दिन मेहनत से भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन आलस्य से बचना चाहिए. आलस्य करने से आपके कामों में देरी हो सकती है. ऐसे करने से असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए मंगलवार जैसे शुभ दिन पर फुर्ती के साथ रहना चाहिए, और सभी नियमों का पालन करें.
