Jaya Kishori: मोटिवेशनल स्पीकर और कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके गाए हुए भजन और कहीं हुई बातें सोशल मीडिया पर छायी रहती है। आज के युवा उन्हें बहुत पसंद करते हैं कई लोग उनके विचारों से प्रेरणा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बचपन से डांस की शौकीन जया किशोरी एक कथा वाचक कैसे बन गई तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं जया किशोरी के सफर के बारे में।
राजस्थान की रहने वाली है Jaya Kishori
![Video: 18 साल पहले ऐसी दिखती थीं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, मनमोहिनी सूरत से हर किसी का मोह लेती थीं मन 2 Jaya Kishori](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-design-54.png)
बता दें कि जया किशोरी (Jaya Kishori) राजस्थान की मूल निवासी है जो अब कोलकाता में रहती हैं। आज के समय में लोग उन्हें जया किशोरी के नाम से जानते हैं। लेकिन उनकी असली नाम जया शर्मा है। 28 साल की जया, कृष्ण कथा वाचन से सुर्खियों में आईं थी। उनके सिंगिंग के बारे में तो सभी जानते हैं कि जया किशोरी एक डांसर भी हैं। जी हां जया एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं।
Jaya Kishori का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, जया किशोरी (Jaya Kishori) का 18 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो डांस कॉम्पिटिशन का है। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला एक डांस शो, ‘बुग्गी वुग्गि’ में जया बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थी। जहां उन्होंने शो के जजेज को बताया कि उन्होंने एक साल तक क्लासिकल डांस सीखा है। साथ ही उन्हें सिंगिंग का शौक है। उस समय जया सिर्फ 10 साल की थी। वो अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ आईं थी। जहां उन्होंने बताया कि वो पिछले 2 साल से डांसिंग और एक साल से सिंगिंग कर रही हैं।
वायरल वीडियो में जया मरून कलर के लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने कृष्ण भजन पर डांस प्रस्तुत किया था। जया वीडियो में कृष्ण भजन गाती भी नजर आ रही हैं। वीडियो में जया के पिता बता रहे हैं कि परिवार में रोक टोक होने की वजह से उन्होंने जया को फिल्मी गानों की वजह भजन प डांस करना और भजन गाने की ट्रेनिंग दिलवाई। जया का 18 साल पुराना ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
12वीं कक्षा में भगवत गीता कर ली थी याद
![Video: 18 साल पहले ऐसी दिखती थीं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, मनमोहिनी सूरत से हर किसी का मोह लेती थीं मन 3 Jaya Kishori](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-design-2-23.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी (Jaya Kishori) ने 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्टकम,शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्त्रोत याद कर लिए थे। जया किशोरी की शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है। उसके बाद जया ने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई भी की थी। जया किशोरी ने 12वीं की पढ़ाई के समय ही श्रीमदभागवत कथा को याद कर लिया था। वह पढ़ाई के साथ ही भजन और गीता का पाठ भी किया करती थीं।