Naraka Chaturdashi : दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. ये पर्व सनातन धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है. इसे रूप चौदस (Naraka Chaturdashi ) या छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और 16 हजार महिलाओं को मुक्त कराया था. यही कारण है कि इसे अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
नरक चतुर्दशी 2025 की तारीख और मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि इस साल 19 अक्टूबर 2025, रविवार को दोपहर 1:51 बजे से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी। इसी तिथि के आधार पर नरक चतुर्दशी का पर्व 19 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा, जबकि अभ्यंग स्नान का शुभ मुहूर्त अगले दिन 20 अक्टूबर, सोमवार की सुबह रहेगा।
नरक चतुर्दशी के अभ्यंग स्नान का मुहूर्त 1 घंटा 12 मिनट तक है. उसी दिन सुबह 05 बजकर 13 मिनट से सुबह 06 बजकर 25 मिनट के बीच नरक चतुर्दशी का स्नान होगा
नरक चतुर्दशी का महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नरक चतुर्दशी पर स्नान करने से सभी पाप मिट जाते हैं. इस दिन 14 दीप दान करना भी शुभ होता है. इनमें से एक दिया यमराज के नाम से जलाया जाता है. जबकि 13 दीपक घी के जलाए जाते हैं. इससे अकाल मृत्यु का डर खत्म होता है. नरक चतुर्दशी पर भगवान कृष्ण की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं धन्वंतरि जिनकी होती है धनतेरस पर पूजा? जानें धनतेरस से जुड़ा रहस्य
20 को है दिवाली, तो अमावस्या स्नान-दान और गोवर्धन पूजा कब होगी? यहां जानें सही तारीख