Shanivar-Ke-Upay-5-Jinse-Shani-Dev-Honge-Khush

Shanivar Ke Upay: शनिवार के दिन भगवान शनि देव की विशेष पूजा की जाती है.सनातन धर्म के मुताबिक, इस दिन शनि भगवान की आराधना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. बता दें कि शनि देव को कर्मों का देवता भी कहा जाता है, जो समय आने पर हर इंसान को उनके द्वारा किए गए कामों का फल देते हैं.यदि कोई शनिवार के दिन शनि देव की पूजा सच्चे मन से की जाए तो सभी परेशानियां दूर होती हैं और मनचाहा फल मिलता है. लेकिन इस दिन के लिए आप खास उपाय भी कर सकते हैं. जिससे आप की इच्छा पूर्ति आसान हो जाएगी. आइए तो जानते हैं शनि देव (Shanivar Ke Upay) की खुश करने का उपाय.

Shanivar Ke Upay: ये 5 उपाय करें

1.शनि देव के मंदिर में दीपक जलाएं

शनिवार (Shanivar Ke Upay) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. फिर शनि देव के मंदिर जाकर दीपक जलाएं.पूजा के अंत में गुड़ और तिल का भोग लगाए. ऐसा करने से उम्र लंबी होती है और सारे कष्ट दूर होते हैं.

2. काला कोयला

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, शनिवार (Shanivar Ke Upay) के दिन काला कोयला जल्द में डालना बेहद शुभ होता है. इस उपाय से करियर में आ रही अड़चने खत्म होती है.अगर आप इस उपाय को नियमित तौर पर करते हैं तो मनचाही नौकरी मिलने के योग बनते हैं.

3.काली उड़द

अगर आप पर भारी कर्ज है तो शनिवार (Shanivar Ke Upay) के दिन शमी के पौधे के समीप काली उड़द की दाल रखें.यह उपाय आपकी कुंडली से साढ़े साती और ढैय्या की नकारात्मकता को खत्म करता है.जीवन से आर्थिक सकंट भी दूर होता है.

4. हनुमान चालीसा का पाठ करें

शनिवार (Shanivar Ke Upay) के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद शुभ होता है. इस दिन शनि देव की अर्चना के साथ हनुमान चालीसा पढ़ने से कुंडली से ग्रह दोष और शनि प्रभाव कम होता है. कहा जाता है कि जिस इंसान पर श्री हनुमान का आशीर्वाद होता है, उसके जीवन में कभी कोई सकंट नहीं आता है.

5.काले तिल और तेल का दान

शनिवार (Shanivar Ke Upay) के दिन भगवान शनि के नाम पर काले तिल, सरसों के तेल और काले वस्त्रों का दान करना चाहिए. हिंदू धर्म में माना जाता है कि, तेल दान करने के शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और हर समस्या दूर होती है.

ये भी पढ़ें: शनिवार के दिन भूल से भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, नहीं तो शनिदेव के प्रकोप से हो जाएगा सर्वनाश 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...