टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

क्रिकेट की दुनिया में सबसे लम्बे फॉर्मेट के तौर पर टेस्ट क्रिकेट (Test Match) आज भी क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट कहा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ के संयम का इम्तिहान तो होता है साथ ही में अपने विकेट को बचाए रखने की कला भी देखी जाती है. अधिकतर आपको टेस्ट क्रिकेट (Test Match) में स्लो बैटिंग देखने को मिलती है क्योकि आपके लिए अपना विकेट रनों से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. लेकिन कुछ बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में भी तेज़ी से रन बनाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुँचते है. तो चलिए आज नज़र डालते है टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों के बारे में:

Test Match इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी

5. शाहिद अफरीदी – 27 रन

टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

इस लिस्ट में पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी का नाम पांचवें नंबर पर आता है. आफरीदी हमेशा अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. अफरीदी ने एक ओवर में 27 रन बनाकर इस लिस्ट में जगह बनाई है. उन्होंने साल 2005 में लाहौर में खेले गये मैच में इंडिया के खिलाफ हरभजन सिंह की गेंद पर लगातार चार छक्के लगाने के बाद उन्होंने दो रन लिए और फिर एक रन. इस एक ओवर में उन्होंने पूरे 27 रन कूट डाले थे.

4. केशव महाराज – 28 रन

टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

नंबर चार पर नाम आता है साउथ अफ्रीका टीम में ऑफ स्पिनर केशव महाराज का. केशव ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते ही एक ओवर में 28 रन बटोर लिए थे. उन्होंने जो रूट के ओवर में शुरूआती तीन गेंदों पर तीन चौके लगाये. इसके बाद उनके बल्ले से दो छक्के लगाये और आखिरी गेंद पर एक चौका लगा दिया. जो रूट एक पार्ट टाइम बॉलर है और उनके एक ओवर में केशव महाराज ने 28 रन बना दिया.

3. जॉर्ज बेली – 28 रन

टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वनडे कप्तान जॉर्ज बेली का नाम आता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाये है. साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच (Test Match) खेलते हुए जॉर्ज बेली ने इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की पहली गेंद पर चौका मारा. इसके बाद दूसरी गेंद में छक्का और दो रन, फिर चार रन और ओवर की आखरी गेंदों में उन्होंने दो छक्के लगाकर ओवर में रनों की गिनती को 28 पर पहुंचा दिया.

2. ब्रायन लारा – 28 रन

टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

नंबर दो पर नाम आता है टेस्ट क्रिकेट (Test Match) में एक पारी में 400 रन बनाने वाले ब्रायन लारा का. वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट के सबसे महान खिलाडियों में से एक लारा ने साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में 28 रन कूट दिए थे. लारा ने साउथ अफ्रीका के रोबिन पीटरसन की पहली गेंद पर चौका मारा. इसके बाद उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. ओवर की आखरी तीन गेंदों पर उन्होंने चौके लगाकर ओवर में रनों की संख्या को 28 पर पहुंचाया था.

1. जसप्रीत बुमराह – 35 रन

टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

इंडियन टीम के फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने साल 2022 के इंग्लैंड के दौरें पर पांचवें टेस्ट में (Test Match) स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. बुमराह ने बोर्ड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते है. बुमराह ने ब्रॉड की पहली गेंद पर चौका लगाया. उसके बाद वाइड गेंद पर गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गयी यानि की दूसरी गेंद पर पांच रन, दूसरी गेंद पर नो-बॉल पर छक्का लगाया. एक बार फिर दूसरी गेंद, तीसरी और चौथी देंग पर बुमराह ने चौका लगाया. पांचवी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया और फिर आखरी गेंद पर एक रन लेकर ओवर में रनों की संख्या को 35 पर पहुंचा दिया.

और पढ़िए:

इंडिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, नए कप्तान को मिली टीम की कमान

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत ने तूफानी पारी से तोडा 17 साल पुराना महेंद्र सिंह धोनी का ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाडी, टेस्ट टीम से हो सकती है छुट्टी

"