Twitter Reaction: आज के समय में सोशल मीडिया पर हर किसी को अपनी बात रखने की आज़ादी है. इसी के चलते सेलेब्रिटी, क्रिकेटर आदि सभी लोग अपनी बातों और विचारों को अपने फैन्स तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया ट्विटर , इन्स्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते है. सोशल मीडिया से दुनिया का कोई भी हिस्सा अछुता नहीं है. ट्विटर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहने वाली सोशल मीडिया साईट है. आज हम बात करे करेंगे क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे खिलाडियों की जिन्हें ट्विटर पर ट्रेंड होना काफी भारी पड़ा. इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही 5 वाकयों का जिक्र करने जा रहे हैं जब खिलाड़ियों की पर्सनल बातें ट्विटर पर सार्वजनिक हुईं.
रविन्द्र जडेजा और सारा टेलर की चैट
इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन आल राउंडरों में से एक रविन्द्र जडेजा सिर्फ इंडिया के लिए ही नहीं आईपीएल में चेन्नई के लिए भी शानदार प्रदर्शन करते है. पिछले कुछ सालों से वो टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके है. जडेजा की सबसे ज्यादा तारीफ उनकी फ़ील्डिंग के लिए होती है क्योकि वो इंडियन टीम के बेस्ट फ़ील्डरों में से एक है.
साल 2014 में T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए जडेजा को एक अनचाहे विवाद से दो चार होना पड़ा था. इस साल इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हार मिली और साथ ही इंग्लैंड की टीम को भी फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद जडेजा और इंग्लिश खिलाडी सराह टेलर के ने एक-दूसरे से बीच पर मिलने की इच्छा जताई. यहाँ सबसे ख़ास बात ये रही की दोनों के बीच की बात ट्विटर (Twitter) पर काफी तेज़ी से वायरल हो गयी और जल्द ही ट्रेंड करने लगी.
@imjadeja thank you. And you 🙂
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja neither did we! Bad day to bat first
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja ha same!! Its because they can see me tweeting you!
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja you have to follow me in order to DM
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja it wont let me respond…so again…leaving it with you 🙂 aren't you at the ICC event?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja haha all of your fans I believe. Have a good night
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja tomorrow night. U?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja 10am pool
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
वीरेंद्र सहवाग का रॉस टेलर पर कमेंट
इंडियन टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ट्विटर पर अपने ट्वीट और कमेंट की वजह से काफी बार चर्चा में बने रहते है. वो मजाकिया अंदाज में साथी खिलाडियों या विरोधी टीम की चुटकी लेने में भी पीछे नहीं रहते है. यही कारण है की हर बार अपनी मजाकिया प्रतिक्रिया के चलते कभी कभी सहवाग को भी विवाद का सामना करना पड़ता है. हम बात कर रहे है साल 2017 जब सहवाग को अपने एक कमेंट के चलते ट्विटर पर काफी ज्यादा वायरल होना पड़ा.
दरअसल न्यूज़ीलैण्ड भारत दौरे पर आई थी और एक मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने एक मैच में रॉस टेलर और टॉम लाथम की शानदार साझेदारी के चलते जीत हासिल की. इस मुकाबले के बाद रॉस टेलर की बल्लेबाज़ी की काफी सराहना की गयी. इसके बाद टेलर की तारीफ में सहवाग ने उन्हें दर्जी वाला कमेंट कर दिया था. सहवाग के हिंदी दर्जी वाले कमेंट पर टेलर ने भी हिंदी में ही इस पर मजेदार जवाब देकर लोगों को हैरान कर दिया था. जिसे खासा पसंद भी किया गया था.
Hahaha Masterji , is saal waali patloon hi ek bilaang choti karke dena next diwali pe. Ross the Boss, most sporting 🙂 https://t.co/FNpAwrWCB4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2017
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
No one can match up to your high standards of stitching Darji ji , whether it is a pant or a partnership @RossLTaylor https://t.co/WDInvXL4EW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2017
Thanks viru for your kind words . Do let me know if you want anything to be stitched ?? 😉 See u in Delhi
— Ross Taylor (@RossLTaylor) October 23, 2017
3. जिमी नीशम को ट्विटर पर किया पाकिस्तानी अभिनेत्री ने प्रपोज़
सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैण्ड के अच्छे आलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) काफी एक्टिव रहते है. वो हमेशा से अपने मजाकिया ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते है. कुछ समय पहले उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी उन्होंने शायद कभी उम्मीद भी नहीं की होगी. उन्हें ट्विटर पर पाकिस्तानी अभिनत्री ने प्रपोज़ किया था जिसके बाद फैन्स ने उनको काफी टीज़ किया. इसमें जेम्स नीशेम ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “मुझे लगता हैं कि एलए हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नरक में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है।”
इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर सिनवारी ने इस पर रिट्वीट करते हुए लिखा “जिम्मी आई लव यू.” साथ ही आगे लिखा “जिम्मी क्या तुम भविष्य में मेरे बच्चों के पिता बनना पसंद करोगे.” इसके साथ ही सिनवारी ने दो इमोजी लगाए थे. उन्ही इमोजी को टारगेट कर नीशम ने इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि “मुझे लगता है कि इमोजी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी.”
I feel like I have a much lessened fear of eternal damnation in hell thanks to travelling through LA Airport a few times
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) August 28, 2019
I feel like I have a much lessened fear of eternal damnation in hell thanks to travelling through LA Airport a few times
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) August 28, 2019
I really feel like the emojis were unnecessary https://t.co/tH3g0jCWe4
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) August 28, 2019