आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह, कब तक होंगे नजरअंदाज?

Team India: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज 9 जून से इंडिया में शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों की घोषणा भी की जा चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज कई सीनियर खिलाडी को आराम भी दिया गया है. इसके चलते इस सीरीज में रोहित शर्मा की बजाये केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज में ऋषभ पन्त को उपकप्तान बनाया गया था.

सीनियर खिलाडी के अनुपस्तिथि में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाडियों को पहली बार टीम (Team India) शामिल किया गया है. नए युवा खिलाडियों को टीम में मौका दिए जाने की ख़ुशी जरुर है लेकिन कुछ ऐसे भी इंडियन प्लेयर्स है जिनकों अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली है. वो चलिए आज बात करते है चयनकर्ताओं के नजरअंदाज किये जाने वाले खिलाडीयों के बारे में:

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली Team India में जगह

1. शिखर धवन

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह, कब तक होंगे नजरअंदाज?

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होने वाली T20 सीरीज में उम्मीद थी की रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे बड़े नामों को आराम देने के बाद शिखर धवन को टीम में ना ही सिर्फ शामिल किया जायेगा बल्कि उनको टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. आईपीएल में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 122.67 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाये है. उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले है लेकिन उनको इस प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में जगह नहीं दी गयी है. उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की बात करें तो धवन अब तक 68 मैचों की 66 परियों में 126.66 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बना चुके हैं.

2. टी नटराजन

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह, कब तक होंगे नजरअंदाज?

इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में चयनकर्ताओं ने कई नए युवा खिलाडियों को टीम में जगह दी है लेकिन टी नटराजन को नजर अंदाज़ किया गया है जिस कारण वो भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. नटराजन ने जब अपना डेब्यू किया था वो उनको एक वर्ल्ड क्लास बॉलर कहा जाता थे लेकिन अब उनको टीम में जगह मिलना भी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है. चोट के चलते टीम से बाहर हुए टी नटराजन ने आईपीएल 2022 में 11 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किये है. के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी चयनकर्ताओं ने इस दिग्गज खिलाड़ी को नजरअंदाज किया.

3. राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन करते हुए उम्मीद की जा रही थी की सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी का नाम नहीं चुना जायेगा लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली है. राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 413 रन निकले है. उन्होंने लीग मैचो में 3 अर्धशतक भी लगाये है. त्रिपाठी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते है. T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनको मौका दिया जा सकता है.

4. मोहसिन खान

Ipl 2022

साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया टूर पर पांच T20 सीरीज खेलने के लिए आ रहे है. टीम को चयन हो गया है और उस टीम मने मोहसिन खान अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे है. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उन्हें चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया. इस साल उन्होंने  मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे तेज़ गेंदबाजी करने वाले तेज़ गेंदबाजों में से एक है. 150kmph की रफ़्तार पर लेट स्विंग खेलना किसी भी खिलाडी के लिए बहुत मुश्किल है.

5. संजू सैमसन

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक और खिलाडी है जिनको टीम में जगह नहीं मिली है उनका नाम संजू सैमसन. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुँचाया है. संजू टीम इंडिया में एक अच्छा विकेटकीपर विकल्प साबित हो सकते थे लेकिन ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पन्त के होने से संजू सैमसन की जगह नहीं बन पाई. इसके साथ ही दिनेश कार्तिक को भी कमबैक का मौका मिल पाया. संजू इंडिया के लिए 13 मैचों में 174 रन बना चुके है.

और पढ़िए:

इंडियन क्रिकेटर सिर्फ खेल के साथ-साथ पढाई में भी नहीं किसी से कम, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने की एमबीए

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

अर्जुन तेंदुलकर क्यों नहीं बना पाए मुंबई की प्लेयिंग XI में अपनी जगह, टीम के कोच ने बताई ये बड़ी वजह

"