&Quot;अगर खेलने लायक नहीं है तो आयरलैंड घुमाने लाये हो उसे&Quot;, आकाश चोपड़ा ने टीम में जगह ना मिलने पर कही ये बड़ी बात

Aakash Chopra: इंडियन क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने गयी हुई है. पहले मैच में टीम इंडिया को आसान जीत हासिल हुई थी. अब मंगलवार को इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मैच खेले जाना है. भारत इस मैच को जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लेगा. पर पिछले मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड भी चोटिल हो गये थे. ऐसे में उम्मीद है की आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में ऋतुराज की जगह टीम में बदलाव देखा जा सकता है. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाडी आकाश चोपड़ा ने बताया की किस खिलाडी को मौका दिया जाना चाहिए.

“अगर खेलने लायक नहीं तो लाये ही क्यों” – Aakash Chopra

Aakash Chopra

ऋतुराज की जगह अगर प्लेयिंग XI में बदलाव किये जाते है तो आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के अनुसार वेंकटेश अय्यर को एक मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,ऋतुराज गायकवाड़ अगर ओपनिंग नही कर पाते हैं तो उनकी जगह वेंकेटेश ऐय्यर को मौका मिलना चाहिए. अगर वेंकेटेश ऐय्यर उस लायक ही नहीं कि उन्हें ओपनिंग दी जाए तो फिर आपने उन्हें टीम में रखा ही क्यों है.”

&Quot;अगर खेलने लायक नहीं है तो आयरलैंड घुमाने लाये हो उसे&Quot;, आकाश चोपड़ा ने टीम में जगह ना मिलने पर कही ये बड़ी बात

उन्होंने वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किये जाने की वकालत करते हुए उन्हें अक्षर पटेल की वजह शामिल करने का भी सुझाव दे डाला है. आकाश (Aakash Chopra) ने कहा,“मेरे हिसाब से तो वेंकटेश को अक्षर पटेल की जगह पर प्लेयिंग XI में शामिल कर लेना चाहिए. इस समय हार्दिक पंड्या अच्छी गेंदबाजी कर रहे है तो टीम इंडिया को गेंदबाजी में को कोई दिक्कत नहीं आनी  चाहिए. ऐसे में अगर आप वेंकटेश को टीम में शामिल करते है तो वो बल्ले से शायद बेहतर प्रदर्शन कर सकते है चाहे आप उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भेजे या नंबर सात पर.”

एक मौका संजू को भी मिल सकता है – आकाश चोपड़ा

Dc Vs Rr

आकाश (Aakash Chopra) ने इंडियन फैंस की तरफ से चल रही मांग को भी दोहराया. उन्हें संजू सैमसन को में टीम में मौका दिए जाने की बात कही. उन्हें कहा,“संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी दोनों ही बाहर बैठे है. अप उन दोनों को या उन दोनों में से एक को ऋतूराज के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है. मुझे (Aakash Chopra) तो लगता है की संजू को यह मौका मिलने वाला है. राहुल और संजू दोंनो ही आईपीएल में शुरुआत करते है तो वो इंटरनेशनल में भी यह जिम्मेदारी निभा सकते है. 

और पढ़िए:

वीरेंद्र सहवाग ने दिया कोहली के लिए ये बड़ा बयान, बोले टी20 वर्ल्ड कप टॉप तीन में नहीं होते फिट

इंग्लैंड टेस्ट से पहले ग्रीम स्वान ने बताया किसका पलड़ा है भारी, साथ ही चहल के डेब्यू पर कही ये बड़ी बात

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैण्ड के साथ सीमित ओवर सीरीज के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

"