T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका
T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका

T20 World Cup 2022:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक भारतीय टीम दो बार मैच जीत कर तक अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है लेकिन इन दोनों ही मैचों में केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी महज 4 रन बनाए थे।

दूसरी ओर नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भी केएल राहुल 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। वहीं हाल ही में केएल राहुल की फॉर्म को लेकर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने चिंता व्यक्त की हैं।

Anil Kumble ने केएल राहुल की खराब फॉर्म

T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका
T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका

दरअसल हाल ही में अनिल कुंबले (Anil Kumble) ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,

“आईपीएल में यह एक अलग बात थी। हम सब कहे रहे थे कि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जाइए और साधारण तरीके से बल्लेबाज़ी करिए। पहली ही गेंद से हावी हो जाइए, वो करिए जिसमें आप अच्छे हो। खासकर, पॉवरप्ले में मुझे नहीं लगता है कि कोई गेंदबाज़ उसे शांत रख सकता है।”

“जब हम फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें ऐसा लगता था कि बाकी की बैटिंग लाइन-अप को देखते हुए लंबे वक़्त तक बल्लेबाज़ी करनी है और वह कप्तान भी थे। आप बाहर से जो चाहते हैं, वो कह सकते हैं लेकिन मैदान पर जो कुछ होता है उसे नियंत्रित नहीं कर सकते।”

Anil Kumble ने की केएल राहुल की तारीफ

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आगे कहा कि,

T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका
T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका

“इंडिया टीम के साथ यह थोड़ा अलग है। मुझे लगता है कि उसका रोल है कि बस जाए और बल्लेबाज़ी करें। जब मैं कोच था तो मैं नहीं चाहता था कि इसमें बदलाव हो, मैं सिर्फ चहता था वह सिर्फ केएल रहे और पहली ही गेंद से शर्तें तय करें। मुझे लगता है कि वह किसी भी कारण से स्विच ऑन और स्विच करता है।”

“हमनें पंजाब के लिए चेन्नई के खिलाफ उन्हें आखिरी मैच में देखा था जहां उन्होंने वो रन बनाए और रन रेट अच्छा किया था। हमने देखा है कि वह क्या कर सकता है। उन्होंने सभी गेंदबाज़ों की धुनाई की। हालांकि चेन्नई के पास कुछ अच्छे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ भी थे।”

केएल राहुल ने अपने करियर में किया शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका
T20 World Cup 2022:  केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप होने पर बोले Anil Kumble, बताया खेलने का तरीका

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने केएल राहुल के बीते प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि, उन्होंने आईपीएल 2021 में चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 6 विकटों पर 134 रन बनाए थे। रन रेट को अच्छा करने के लिए राहुल ने धुंआधारी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों में 98 रन बनाए थे।  उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसी तरह के प्रदर्शन के साथ केएल राहुल आगे बढ़ते गए थे।

 

यह भी पढ़िये :

संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Team India के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, इनके आगे कई दिग्गज हुए फेल|

कोहली और कुंबले के साल 2017 के विवाद से जुड़ा बड़ा राज़ आया सामने, कोहली क्यों नहीं चाहते है कुंबले रहे कोच|