कोहली और कुंबले के साल 2017 के विवाद से जुड़ा बड़ा राज़ आया सामने, कोहली क्यों नहीं चाहते है कुंबले रहे कोच

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) को लेकर हमेशा ही चर्चा होती आई है की दोनों ही खिलाडियों के बीच मन-मुटाव या मतभेद है. जब कुंबले इंडिया के कोच थे तब उनके और कोहली के बीच में एक विवाद भी हुआ था जिसकी काफी चर्चा रही. इस विवाद के चलते कुंबले को इस्तीफा भी देना पड़ गया था. अब लगभग तीन सालों तक भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है.

विनोद राय ने कहा, कुंबले से डरते थे खिलाडी

कोहली और कुंबले के साल 2017 के विवाद से जुड़ा बड़ा राज़ आया सामने, कोहली क्यों नहीं चाहते है कुंबले रहे कोच

पूर्व CAG विनोद राय ने अपनी किताब “नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माय इनिंग्स इन द बीसीसीआई” में विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच में हुए विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की कुंबले और कोहली के विवाद से COA कमेटी भी काफी परेशान थी. विनोद जी ने अपनी किताब में लिखा,

“कप्तान और टीम मैनेजमेंट के साथ मेरी बातचीत में, यह बताया गया था कि कुंबले अनुशासन के मामले में बहुत सख्त थे और इसलिए टीम के सदस्य उनसे बहुत खुश नहीं थे. मैंने इस मुद्दे पर विराट कोहली से बात की थी और उन्होंने भी यह बात कही थी कि टीम के युवा सदस्य कोच कुंबले के काम करने के तरीके से काफी डरे रहते थे.”

अनुशासित थे Anil Kumble

Anil Kumble

अपनी इस किताब में विनोद राय ने बताया है कि उस वक्त कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले *Anil Kumble) के बीच रिश्ता किसी भी तरीके बेहतर नहीं माना जा सकता है. पुरे विवाद के चलते खिलाडियों से बात की गयी तो उन्होंने जानकारी दी की कुंबले काफी अनुशासित है और टीम के खिलाडी इस बात से खुश नहीं थे.

विनोद राय ने आगे कही ये बड़ी बात

कोहली और कुंबले के साल 2017 के विवाद से जुड़ा बड़ा राज़ आया सामने, कोहली क्यों नहीं चाहते है कुंबले रहे कोच

विनोद ने अपनी कीमत में अनिल कुंबले (Anil Kumble) की मन-स्थिति का भी जिक्र किया है. उनके अनुसार कुंबले साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडिया के प्रदर्शन और इस विवाद के चलते काफी परेशान थे. पूर्व COA ने ने साफ़ किया है की वो चेहरे से ही थोडा स्ट्रेस में नज़र आने लग गये थे. उन्होंने अपनी कीमत में लिखा,

“कुंबले के ब्रिटेन से लौटने के बाद क्रिकेट प्रशासकों की समिति की उनसे लंबी बातचीत हुई. जिस तरह से इस पूरे मसले को सामने लाया गया था, उससे कुंबले परेशान थे. उन्हें लगा कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया है और एक कप्तान या टीम को इतनी अधिक अहमियत नहीं दी जानी चाहिए. टीम में अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म लाना कोच की जिम्मेदारी थी और सीनियर होने के नाते खिलाड़ियों को उनकी सोच और विचारों का सम्मान करना चाहिए था.”

राय ने यह साफ़ किया की कुछ समय बाद से विवाद इतना बड़ा हो गया है की अनिल कुंबले ने इंडियन टीम के मुख्य कोच के पद से ही इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़िए:

DC vs LSG के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है दावेदार

आज आमने सामने भिड़ेंगे पंजाब और गुजरात, क्या गुजरात मारेगी हैट्रिक या पंजाब से मिलेगी पहली हार

LSGvsDC: ‘खराब परिस्थितियों में आयुष ने अपनी नसों को पकड़ कर रखा’, मैच में मिली जीत के बाद बोले Kl Rahul

"