T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा कर अपने जीत के सफर की शानदार शुरूआत की है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान 82 रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी वजह से इस समय हर तरफ कोहली ही चर्चा का विषय बने हुए है।
इसी बीच अब कोहली (Virat Kohli) को लेकर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि कोई आत्मा उनके अंदर घुस गई हो।
Virat Kohli पर अश्विन ने दिया बयान

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में कहा कि, विराट पाकिस्तान के खिलाफ उस समय ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे कि मानों उनके अंदर कोई आत्मा आ गई हो। उन्होंने आगे बताया कि, कोहली (Virat Kohli) जब क्रीज पर पहुंचे तो आत्मविश्वास से भरे और काफी जोश में लग रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुझे भी काफी समझाया।
विराट ने की शानदार बल्लेबाजी

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे कहा,
“मुझे उस समय सच में लगा कि विराट के अंदर कुछ आ गया हैं। उन्होंने मुझे उस समय इशारों में पहले ही समझा दिया था कि इस वक्त कैसे शॉट खेलने हैं और मैंने खुद से कहा कि, मैं वे शॉट खेल सकता हूं।”
“हालांकि जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था तो उस समय मैंने दिनेश कार्तिक को काफी भला – बुरा बोला। लेकिन अगले ही पहल मैंने खुद को समझाया कि यह पल दोबारा नहीं आएगा। हमें फिर से जीतने के लिए तैयार होना है, अभी हमारे पास वक्त हैं।”
विराट कोहली वापस अपनी फॉर्म में लौटे

बता दें कि कोहली (Virat Kohli) इस वक्त पूरी फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की धुंआधार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विराट ने अपने करियर की शानदार पारी खेली है।
इससे पहले भी कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 49 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है 63 रन बनाए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने दुबई में 122 रनों की लंबी पारी खेली थी।
यह भी पढ़िये :
Virat Kohli की शानदार पारी पर Anushka Sharma हुई इमोशनल, लिखा बेहद खूबसूरत नोट|