Andrew Symonds

रविवार की सुबह जब सब गहरी नींद में थे, तो उस समय क्रिकेट जगत के जाने-माने दिग्गज खिलाड़ी के निधन की खबरे सामने आई। ये खिलाड़ी और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन हो गया। जिससे क्रिकेट के प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है।जहां फैंस अभी अभी शेन वॉर्न की मौत का गम नहीं भूला पाए थे तो वहीं अब उन्हें एक और जख्म मिल गया है। क्रिकेट जगत में एंड्रयू साइमंड्स की मौत के बाद शौक की लहर दौड़ गई है। दरअसल Andrew Symonds का निधन कार एक्सिडेंट से हुआ है।

46 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज Andrew Symonds का निधन

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने बीती रात यानी शनिवार को अपना एक और दिग्गज खिलाड़ी Andrew Symonds को हमेशा के लिए खो दिया है। बता दें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार देर रात निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय साइमंड्स की कार क्वींसलैंड के टाउन्सविले में दुर्घटना का शिकार हो गई थी। वहीं साइमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

ऐसे हुआ एंड्रयू के साथ हादसा?

Andrew Symonds

बता दें शनिवार यानी 14 मई को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एंडयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट से निधन हो गया। वहीं जांच के बाद ऐसा पता चला है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई और जब एंड्रयू को अस्पताल ले जाया गया तो उनकी हालात बहुत नाजुक थी। और डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए।

Andrew Symonds  वहीं क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि रात करीब 11 बजे एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की कार क्वींसलैंड दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जब तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई.’ एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में साइमंड्स को काफी गंभीर चोट आई थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ऐसा रहा एंड्रयू का क्रिकेट करियर

Andrew Symonds

बता दें एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के बहुत बड़े दिग्गज खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने करियर में बेहतरहीन बल्लेबाजी कर टीम को कई मैच जिताए है। वहीं उन्होंने 10 नवंबर 1998 को वनडे में डेब्यू किया था। एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय मैचों में 5088 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। वहीं साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 26 मैचों में 1462 रन बनाए थे। इसके साथ ही साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए थे।

"