“बेटा कभी बाप नहीं बन सकता” विराट को नहीं Babar Azam को मिला ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड, तो भड़के फैंस ने दिए रिएक्शन ∼
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा साल 2022 के अलग-अलग कैटेगरी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें दुनियाभर के कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, इस वर्ष पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने दो अवॉर्ड जीतकर डबल धमाल मचाया है। दरअसल, बाबर को साल 2022 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। बहरहाल, ये देखकर फैंस भड़क उठे हैं क्योंकि बेहतर प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली को ये खिताब नहीं मिला है। जिस पर फैंस अब बाबर आजम को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
ICC द्वारा Babar Azam बने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

दरअसल, हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 के अवॉर्ड की घोषणा की है। खिताब जीतने वालों की लिस्ट में कई देशों के खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस साल दो खिताब अपने नाम किए है। बता दें कि बाबर (Babar Azam) को ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। इस रेस में उन्होंने टीम सऊदी और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।
इतना ही नहीं बल्कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा बाबर को वनडे फॉर्मेट में भी यहीं अवॉर्ड दिया गया। बहरहाल, विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद उन्हें नहीं बल्कि पाकिस्तानी कप्तान को ICC द्वारा खिताब मिलने पर फैंस काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
Seeing pak cricketer tweet all of them write King Babar Azam 😂😂
Pak cricketers ☕— Kanishka (@Kanishka018) January 27, 2023
https://twitter.com/Aamirkh54565417/status/1618837707853291520?s=20&t=1ZLU25J-KD9P9GRc38O4PA
Indian ball boy is far better than present day Babar Azam 🙂
— Abhinav Tiwari (@SvmTiwari) January 27, 2023
Quote on babar Azam – apne ghar mei kutta bhi sher hota hai 🙂
— Abhinav Tiwari (@SvmTiwari) January 27, 2023
https://twitter.com/Soumya_samit/status/1618832933477031936?s=20&t=1ZLU25J-KD9P9GRc38O4PA
ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा किया रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें