इंग्लैड से मिली हार पर Babar Azam ने उठाया ये कदम, अपनी ही टीम को सुनाई खरी – खोटी ∼
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच इस टुर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीत कर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए। दूसरी ओर जवाबी पारी खेलते हुए इग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं, फाइनल में मिली इस हार के बाद बाबर आजम अपनी टीम का सपोर्ट करते हुए नजर आए।
Babar Azam ने इंग्लैड से मिली हार पर दिया बड़ा बयान

दरअसल बाबर आज़म (Babar Azam) ने मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में अपने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि, उनकी टीम ने इंग्लैड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह महज 20 रन से पीछे रहे गए। बाबर ने आगे कहा कि,
“इंग्लैंड को इस जीत के लिए ढेरों बधाइयां। वे चैंपियन बनने के लायक हैं और अच्छी तरह से उन्होंने खेला है। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर वेन्यू पर हमें अच्छा समर्थन मिला। फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद। हां, हम पहले दो गेम हारे लेकिन आखिरी चार गेम में हम जिस तरह से जीत हासिल की वह अविश्वसनीय था।
मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा, लेकिन हम 20 रन से कम हो गए और गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। हालांकि शाहीन की चोट ने हमें काफी निराश किया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”
बाबर आज़म टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए फ्लॉप साबित

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आज़म फ्लॉप साबित रहे है। वह इस टुर्नामेंट में कप्तानी पारी तक नहीं खेल पाए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने धुंआधार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। लेकिन बाकी के मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही रहा। बाबर आजम ने इस टुर्नामेंट में 7 मैचों में महज 17.71 की औसत से 124 रन बनाए हैं।
वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.23 का रहा और उनकी इस पारी में एक अर्धशतक भी शामिल हैं। बता दें कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैड के खिलाफ खेलते हुए बाबर आजम ने नाबाद 32 रन बनाए। लेकिन कुछ देर बाद ही आदिल रशीद की गेंद पर आउट होकर वह पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़िये :