BAN vs IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम आज से यानि की रविवार 4 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला थोड़ी देर में खेलनी वाली हैं। दोनों टीमों (BAN vs IND) के बीच इस सीरीज का यह पहला मुकाबला शेरे बंगला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस हुआ, हालांकि बांग्लादेश के लिटन दास की झोली में यह टॉस गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आइये जानते है (BAN vs IND) के तीसरे वनडे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग XI के बारे में….
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच शुरू हुई कांटे की टक्कर

दरअसल भारतीय टीम और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में आज खेला जा रही है। श्रृंखला के पहले मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी जी जान लगा देंगी। क्योंकि जो भी टीम यह मैच अपने नाम करती है, वो आगे के मुकाबलों में उनके पास निर्णायक मुकाबले में वापसी कर सीरीज अपने नाम करने का सुहरा मौका होगा। वहीं, इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के यह तीनों खिलाड़ी आराम के बाद बड़ी जीत के साथ कमबैक करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
पहले वनडे के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11:
नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़िये : ‘इसे कर्मा कहते हैं’ Mohammed Shami के चोटिल होने पर पाकिस्तान फैंस ने लिए मज़े, शोएब अख्तर के ट्वीट को लेकर लिया आड़े हाथों|