पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाने वाले 5 खिलाडी, लिस्ट में एक इंडियन आलराउंडर भी शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में आज कल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी काफी ज्यादा देखने को मिलती है जिसका सबसे बड़ा कारण T20 क्रिकेट भी है. दर्शक बल्लेबाज़ से हर बॉल को बाउंड्री के पार भेजने पर उत्साहित होते है. तेज़ क्रिकेट का सबसे बड़ा उदहारण है आज कल 50 ओवर के मैच में 400 से ज्यादा रन या 20 ओवर के मैच में 200 से ज्यादा रनों का बनना. ऐसे में क्या आप जानते है क्रिकेट (Cricket) जगत के ऐसे खिलाडियों के बारे में जिन्होंने अपने पूरे वनडे करियर एक भी छक्का नहीं लगाया. जी हाँ, ऐसे कुछ क्रिकेटर है जो एक भी बार गेंद को सीधे बाउंड्री के बाहर भेजने में सफल नहीं रहे. चलिए डालते है लिस्ट पर एक नज़र:

1. कैल्लम फर्ग्यूसन – 30 वनडे

पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाने वाले 5 खिलाडी, लिस्ट में एक इंडियन आलराउंडर भी शामिल

कैल्लम फर्ग्यूसन ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो टीम के एक नियमित सदस्य बन गये थे. सिर्फ दो साल में 30 वन डे देखने के बाद वो कभी टीम में वापसी नहीं कर पाए. अपने छोटे वनडे करियर में फर्ग्यूसन ने 41.43 के अच्छे औसत से 663 रन बनाये है. T20 क्रिकेट में दो शतक और 67 छक्के लगाने वाले कैल्लम फर्ग्यूसन ने अपने वनडे मैचों में एक भी छक्का नहीं लगाया है.

2. थिलन समरवीरा – 53 वनडे

पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाने वाले 5 खिलाडी, लिस्ट में एक इंडियन आलराउंडर भी शामिल

श्रीलंका के सफल टेस्ट क्रिकेटरों में से एक थिलन समरवीरा ने श्रीलंकाई टीम (SriLanka Cricket) के लिए साल 1998 में वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए टेस्ट जैसा प्रदर्शन वनडे में नहीं किया. थिलन ने अपने करियर में 53 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 27 से ज्यादा की औसत से 862 रन बनाये है. वैसे तो उनके नाम वनडे क्रिकेट में दो शतक है और उनका हाई स्कोर 105 रन है लेकिन उन्होंने आज तक एक भी छक्का नहीं लगाया है. वो टेस्ट क्रिकेट में भी 7 छक्के लगा चुके है लेकिन वनडे के खाते में जीरो लिखा ही दिखाई देता है.

3. मनोज प्रभाकर – 130 वनडे

Manoj Prabhakar

मनोज प्रभाकर इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में एक आलराउंडर के तौर पर अपनी जगह बनाते थे. उन्होंने काफी बार निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी भी की. इंडिया के लिए उन्होंने 130 वनडे और 39 टेस्ट खेले है. 130 वनडे में उनके बल्ले से 1858 रन 24 से एवरेज से तथा गेंद से 157 विकेट 28 के एवरेज से अपने नाम किये. इंडिया के लिए इतना क्रिकेट खेलने के बाद भी मनोज के बैट से वनडे क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं लगा. जी हाँ टेस्ट क्रिकेट में 4 छक्के लगाने वाले मनोज ने वनडे में शतकीय पारी खेली है लेकिन छक्के वाला कॉलम खाली रहा है.

4. डियोन इब्राहिम – 82 वनडे

पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाने वाले 5 खिलाडी, लिस्ट में एक इंडियन आलराउंडर भी शामिल

जिम्बाबे के पूर्व बल्लेबाज़ डियोन इब्राहिम अपने अच्छी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. जिम्बाबे की टीम के लिए साल 2001 में टेस्ट और वनडे डेब्यू (One Day Cricket) एक साथ करने वाले डियोन इब्राहिम ने आज तक 82 वनडे और 29 टेस्ट मैच अपने देश के लिए खेले है. उन्होंने द्वारा खेले गये टेस्ट और वनडे में उन्होंने क्रमश: 1225 और 1443 रन बनाये है. वन में एक शतक लगाने के बावजूद उन्होंने 121 रन ही बड़ी पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया. ना ही उन्होंने टेस्ट में कोई छक्का लगाया है.

5. सर ज्यॉफ्री बॉयकॉट – 36 वनडे

Cricket

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्यॉफ्री बॉयकॉट को इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता था. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में तो बॉयकॉट की बल्लेबाजी बहुत शानदार रही और उन्होंने 108 टेस्ट मैच खेले है और उन्होंने 22 शतक लगाये है. लेकिन 36 वनडे मैचों में बॉयकॉट ने जो 1,000 से ज्यादा रन बनाए उसमें एक शतक और 9 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. लेकिन उन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान एक भी छक्का नहीं मारा.

और पढ़े:

IPL में ये टीम 5 जीती है सबसे ज्यादा रनों के अंतर से, एक टीम ने किया है 3 बार यह कारनामा

आईपीएल इतिहास में कोई भी स्कोर नहीं देगा जीत की गारंटी, 200 रन का पीछा करने में माहिर ये 5 टीम

अपने ही फैन से की इन चार इंडियन क्रिकेटरों ने शादी, कैप्टन कूल भी लिस्ट में शामिल

"