PAK vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी पहुंचने के लिए करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान (PAK) ने शानदार खेलते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अब पाकिस्तान (PAK) की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल के पहुंचने वाली आखिरी टीम बन गई है। बता दें कि पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 128 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
हालांकि यह स्कोर बड़ा भी हो सकता था। लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) अंपायर की गलत अंपायरिंग की वजह से नॉट आउट होकर चलते बने। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है।
बांग्लादेश ने की बेहतरीन शुरूआत

दरअसल दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश की टीम शुरूआत बेहद अच्छी रही। लेकिन पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने अपने ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट लेकर शानदार बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम को पीछे कर दिया। बता दें कि शादाब खान ने गेंदबाजी करते हुए पहले सोम्या सरकार (Soumya Sarkar) को अपना शिकार बनाया। उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) आउट कर दिया।
लेकिन इस दौरान शाकिब अंपायर के फैसले खुश नजर नहीं आए। उन्होंने इस फैसले पर कदम उठाया जिसके बाद यह मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। हालांकि नतीजा वहीं रहा औपर थर्ड अंपायर के लास्ट फैसले पर शाकिब अल हसन को मैदान छोड़ कर जाना पड़ा।
अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए शाकिब अल हसन

वहीं इस फैसले के बाद शाकिब (Shakib al Hasan) फील्ड अंपायर से बात करते हुए दिखाई दिए कि गेंद बल्ले से लगी है। लेकिन उनके इस बात का कोई फायदा नहीं हुआ और नतिजन उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। बहरहाल, इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर अब फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। वायरल होते वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गेंद बल्ले से टच होते हुई दिखाई दे रही है। वहीं इस विकेट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा खराब अंपायरिंग पर निकाल रहे हैं और अब ट्विटर पर NOT OUT ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़िये :