विराट कोहली के विकेट पर हुआ बड़ा विवाद, बल्ला लगने के बावजूद दिया गया LBW∼
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपनी पहली पारी में 268 रन बनाए थे,वहीं भारत की स्थिति बेहद नाजुक है। भारत की डूबती नय्या को पार लगाने का मुश्किल काम विराट कोहली(Virat Kohli) कर रहे थे। हालांकि विराट दुर्भाग्यशाली रहे। अंपायर द्वारा दिए गए विवादित निर्णय पर विराट कोहली(Virat Kohli) को पवेलियन लौटना पड़ा।
रिव्यू में दिख रहा था सबकुछ साफ़

भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(Virat Kohli) 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद विराट शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। तभी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की एक गेंद को विराट ने डिफेंस करने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर उनके पैड पर जा लगी। अंपायर नितिन ने बिना सोचे समझे अपनी उंगली उपर कर दी।
हालांकि विराट कोहली(Virat Kohli) ने फौरन रिव्यू लिया। रिव्यू में साफ लग रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते विराट को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
ड्रेसिंग रूम में दिखा विराट का गुस्सा

खराब अंपायरिंग के चलते विराट कोहली(Virat Kohli) को पवेलियन लौटना पड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज इस निर्णय से बेहद खफा दिखे। पवेलियन जाते समय उनकी नाराजगी साफ देखी जा सकती थी। यही नहीं,ड्रेसिंग रूम में भी लौटकर उन्होंने रिप्ले देखा जहां साफ पता चल रहा था कि गेंद उनके बैट को छूती हुई उनके पैड पर लगी थी। विराट कोहली(Virat Kohli) इस फैसले से इतने खफा हुए कि उन्होंने कुर्सी पर अपना हाथ जोर से दे मारा।
यहां देखें वीडियों:
@imVkohli reaction on Umpire Decision #INDvsAUS pic.twitter.com/yKvxAK9jae
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) February 18, 2023
यह भी पढ़ें: BCCI को मिल गया चेतन शर्मा का रिप्लेसमेंट, ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा अगला चीफ सेलेक्टर,भारतीय टीम की बदल देगा सूरत
बेवजह OUT देने पर विराट कोहली का खौला खून, पवेलियन लौटते हुए अंपायर को दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO