IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी Ravindra Jadeja का नहीं छोड़ेंगे दामन, इन खिलाड़ियों की होंगी छुट्टी ∼
IPL 2023 : विश्व कप खत्म होते ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) की सभी फ्रेंचाइज़ी भी अपनी तैयारी में लग गई है और अपने-अपने खिलाड़ियों की लिस्ट बना रही है। बता दें की सभी टीमों को 15 नवंबर तक खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। वहीं, इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा खुलासा किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम में जड़ेजा (Ravindra Jadeja) को रखा जा सकता है। सीईओ काशी विश्वनाथन के अनुसार चेन्नई किसी भी बड़े नाम वाले खिलाड़ी को रिलीज नहीं करेंगी।
Ravindra Jadeja की चेन्नई सुपर किंग्स से हुई अनबन

दरअसल क्रिकबज पर बात करते हुए विश्वनाथ ने बताया कि, “हम शायद बड़े नाम न छोड़ें”। बता दें कि जड़ेजा (Ravindra Jadeja) काफी समय से अपनी चोट से जूझ रहे थे लेकिन एक बार फिर से वह टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तौयार हैं। हालांकि पिछले साल उनके और फ्रेंचाइज़ी के बीच अनबन होने की खबरें सामने आई थी। लेकिन इसके बावजूद वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले है।
जड़ेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स मैच हारी

बता दें कि पिछले सीजन में जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में टीम आईपीएल में कुछ खास कमा़ल नहीं कर पाई थी। इसके बाद उन्होंने खुद अपनी कप्तानी तक छोड़ दी थी। गौरतलब है कि उस साल सीएसके ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे। लेकिन एक बार फिर से जड़ेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी। अब देखना यह है कि उनकी कप्तानी में टीम इस बार आईपीएल में किस तरह से उतरती है।
चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिलीज

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स में कुछ खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते है। जिसमें इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन और चोटिल एडम मिल्ने का नाम शामिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम में मौजूद रॉबिन उथप्पा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके है। उथप्पा ने पिछले साल फ्रेंचाइज़ी के लिए 12 मुकाबले खेले थे। वहीं, सीएसके नारायण जगदीशन और कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को भी रिलीज कर सकती है और टीम में इस बार कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दें सकती है।
यह भी पढ़िये :