इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंग्लिश टीम की इस शानदार जीत के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स रहे। पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की लंबी पारी खेली और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। वहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की तूफानी पारी के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने उनकी खूब तारीफ की है। बटलर ने बेन स्टोक्स की तारीफ में कहा है कि, आने वाले समय में वह इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटर बनेंगे।
जोस बटलर ने की Ben Stokes की तारीफ

दरअसल टी20 चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर से जब यह सवाल पूछा गया कि, क्या बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड के सबसे महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए बटलर ने कहा कि,
“बेन स्टोक्स निश्चित रूप से इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटर बनने की ओर अग्रसर हैं। इस पर जब भी चर्चा होगी निश्चित रूप से उनका नाम भी आएगा। स्टोक्स टीम के हर बड़े मुकाबले में टीम के साथ खड़े होते हैं। वह एक ऐसे प्लेयर हैं जो ऐसे मौको पर प्रेशर लेकर परफॉर्म करते हैं। जब वह क्रीज पर मौजूद होते है तो आपकी टीम के पास जीत का अच्छा मौका होता है। हमें स्टोक्स पर गर्व है। मुझे खुशी है कि वह मुश्किल समय में डटे रहे और टीम को सफलता दिलाई।”
इंग्लैंड की जीत के हीरो बने बेन स्टोक्स

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए यह खिताब हासिल किया हैं। वहीं, इंग्लैंड की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रहे। उन्होंने टीम के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब मुश्किल समय में बेन स्टोक्स का बल्ला चला है। इससे पहले साल 2019 वनडे विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 98 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को टुर्नामेंट जीतवाया था।
यह भी पढ़िये :