बर्खास्त होने के बाद पहली बार Chetan Sharma ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया के न्यूजीलैंड सीरीज जीतने के बाद BCCI पर साधा निशाना ∼
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई। इस सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और इस सीरीज में बढ़त हासिल की। वहीं अब दोनों टीमों के बीच का वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली हैं।
लेकिन इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। बहरहाल, टीम इंडिया के टी20 सीरीज जीतने के बाद हाल ही में पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने एक ट्वीट किया है।
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद Chetan Sharma हुए बर्खास्त
चेतन शर्मा ने बीसीसीआई पर किया वार
बता दें कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भारतीय टीम के न्यूजीलैंड सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि,
“बहुत ही शानदार लड़के। ऐसे ही अच्छे काम करते रहें।”
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की जीत
गौरतलब है कि चेतन शर्मा की सेलेक्शन कमिटी द्वारा चयन की गई टीम ही न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में जीत हासिल की है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड टीम को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया था और 1-0 से बढ़त हासिल की थी। हालांकि दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा था। जिसके चलते भारतीय टीम ने इस सीरीज में शानदार जीत हासिल की।
यह भी पढ़िये :