Cricket

क्रिकेट (Cricket) में अकसर सुना जाता है कि बल्लेबाजों का रोल काफी अहम होता है, लेकिन बता दें गेंदबाजों का रोल भी उतना ही महत्वपूर्ण माना जाता है। एक गेंदबाज हमेशा मुश्किल मैचों में किफायती गेंदें डालकर बल्लेबाज को आउट करने की क्षमता रखता है, इसके साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाता है। लेकिन कभी-कभी यही गेंदबाज बल्लेबाजों को फ्री के रन दे देते हैं। जिसे Cricket की भाषा में नो बॉल कहा जाता है। लेकिन क्या आपको बता दें दुनिया में 5 ऐसे घातक गेंदबाज भी हैं जिन्होंने आजतक एक भी नो गेंद नहीं फेंकी है, आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है आपको इन महान गेंदबाजों के बारे में…

1. इमरान खान

Cricket

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है पाकिस्तान के पूर्व और सबसे सफल कप्तान इमरान खान का, जो उन गेंदबाजं की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी। बता दें इमरान खान 1982 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम( Pakistan Cricket Team) के कप्तान बने। वहीं इमरान की कप्तानी में ही 1992 में पाकिस्तान ने अपना इकलौता और पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन बनाए और 362 विकेट चटकाए।