हाल ही में बीसीसीआई ने 89 वीं सालाना जनरल मीटिंग की है, इसमें आगामी वर्षो(2021-2022) में होने वाले आईपीएल मैच में शामिल होने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने पर कुछ फैसले लिए है. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में रखी गयी इस मीटिंग में आईसीसी के अध्यक्ष सौरव गांगुली को डायरेक्टर, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें सौरव गांगुली फ़िलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष है.
आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी इन शहरो से होगी
बता दें आईपीएल में आगामी वर्षो के लिए नयी फ्रेंचाइजी बनेंगी. जिसमें अहमदाबाद का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है, साथ ही दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए पुणे, कानपुर और लखनऊ का नाम आ सकता है. गोरतलब है गुजरात में करीब 1 लाख 10 हजार की केपेसिटी वाला शानदार स्टेडियम बनाया गया है. इससे जब इस स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित किये जायेंगे और ज्यादा कमाई होने की संभावना बढ़ जायेंगी.
मीटिंग में लिए गए अहम् फैसले
1 .बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे. वहीं उनकी उनकी अनुपस्थिति में सेक्रेटरी जय शाह उनकी भूमिका निभाएंगे.
2 .बीसीसीआई इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी से क्लेरीफिकेशन मिलने के बाद 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के आईसीसी के फैसले का समर्थन करेगा.
3 . शाह आईसीसी में भारत रिप्रेजेंटेटिव होंगे, वह आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बोर्ड का नेतृत्व करेंगे.
4 . जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 चैम्पियनशिप के बाद सभी घरेलू टूर्नामेंट् करवाएं जायेंगे.
5 .बोर्ड ने अंपायर्स, मैच रेफरी और स्कोरर्स की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाकर 55 से 60 कर दिया है.
6 .राजीव शुक्ला को औपचारिक तौर पर बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। महिम चौधरी के बाद से ये पद खाली था.
7 . बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल केंद्र सरकार से ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टैक्स में छूट दी जाएगी.
8 .रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स का इंश्योरेंस कवर बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख रुपए कर दिया है.
ये हो सकते है नये खरीददार
1 .पहले नम्बर पर है अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी.
2 .आरपीजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका. गोयनका आईपीएल की हिस्सा रही पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक रह चुके है.
3. साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भी आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी खरीदने के उत्सुक बताए जाते हैं. मोहनलाल सुपरस्टार होने के साथ एक बिजनेस मेन भी हैं.