Eng Vs Ind: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजो ने तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड, अंग्रेजो के बीच बनी दहशत

जैसा कि आप जानते हैं टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरी हुई है. पिछले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए थे. भारत की खराब गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड ने बहुत टेस्ट और भारत की बल्लेबाजी भी पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई थी. 78 रन पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी और इंग्लैंड ने इसे 76 रन और 1 पारी से आसानी से जीत लिया था. वो कहते हैं ना कि हर टीम का बुरा दिन आता है वैसे ही भारतीय टीम का वह बुरा दिन था.

India Vs England 4Th Test, Day 1 Highlights: Eng 53/3 At Stumps, Trail By 138 Runs | Sports News,The Indian Express

अब वह गुजर चुका है, भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए मैदान पर उतर चुकी है. भारतीय गेंदबाज अपनी आक्रामक गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं. आपको बता दें इंग्लैंड ने पहली पारी में 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. यह इंग्लैंड में भारत की तरफ से खेली जाने वाली अब तक की सभी सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यही कारण है कि टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज में बनी हुई है.  एक मैच ड्रा हो जाने के बावजूद भी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था.

India Vs England Live Cricket Score, 4Th Test, Day 2: Bumrah Searches 'Century' As India Eye Early Wickets | Hindustan Times

भारतीय टीम इस बात का फायदा नहीं उठा सकी चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 61.3 ओवर की बल्लेबाजी कर सके. भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली की शानदार पारी के वजह से 151 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी. इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज हर 55 वीं गेंद पर विकेट चटका रहे हैं. 89 सालों में पहली बार भारतीय गेंदबाजो ने ये कारनामा किया है.

India Vs England, 4Th Test: India Bowlers Hit Back After Another Poor Show By Batsmen | Cricket News - Times Of India

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 89 साल के इतिहास का सबसे बेस्ट प्रदर्शन दिया है. आपको बता दें इसमें खास बात यह भी रही कि इकोनामी भी 3 रन से कम की है. अगर भारतीय गेंदबाजों का यही रवैया रहा तो भारतीय टीम सीरीज जीतकर ही भारत लौटेगी.