5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने किसी एक आईपीएल मैच में लुटाये सबसे ज्यादा रन, इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर है ये गेंदबाज

IPL 2022 शुरू हो चूका है और 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने के साथ-साथ विपक्षी टीम ने इसका सफलतापूर्वक पीछा करके मैच जीत भी लिया है. इस बात को सुनकर आप समझ सकते हैं कि मैच में गेंदबाजों की क्या हालत हुई होगी. 10 टीमों के साथ चल रहे T20 टूर्नामेंट में हमेशा ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है लेकिन अगर गेंदबाज़ का दिन ख़राब हो तो उसकी पिटाई और भी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में हम आज बात करेंगे ऐसे 5 बॉलर्स की जिन्होंने 2008 में शुरू हुए आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.

5. संदीप शर्मा – 65 रन

5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने किसी एक आईपीएल मैच में लुटाये सबसे ज्यादा रन, इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर है ये गेंदबाज

इस लिस्ट में संदीप शर्मा को 5th स्पॉट मिला है. आईपीएल 2014 में किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में संदीप में 65 रन लुटाये है. यह मैच सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमे उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया लेकिन इकॉनमी 17.50 की रही है जो काफी ख़राब है. ख़राब गेंदबाजी के चलते ही सनराइजर्स ने 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया है.

4. उमेश यादव – 65 रन

5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने किसी एक आईपीएल मैच में लुटाये सबसे ज्यादा रन, इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर है ये गेंदबाज

उमेश यादव का आईपीएल सफ़र बहुत बेहतर नहीं रहा है. वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है. राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर ने अपने हिस्से के 4 ओवर में 65 रन लुटा दिए थे. साल 2013 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए बैंगलोर के बल्लेबाजों से खूब चौके छक्के खाए. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर ने 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और दिल्ली यह मैच सिर्फ 4 रन से हार गयी थी. तो अगर उमेश इतने रन ना देते तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और होता.

3. इशांत शर्मा – 66 रन

Ishant Sharma

इस लिस्ट में इशांत शर्मा तीसरे नंबर पर आते है. काफी अनुभवी इशांत इस साल मेगा ऑक्शन में बिक नहीं पाए. अगर उनके सबसे ख़राब प्रदर्शन की बात करे तो IPL 2013 में उन्होंने अपने हिस्से के 4 ओवर डाले और उसमे विरोधी टीम से 66 रन खाए. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इशांत ने इतनी ख़राब गेंदबाजी की थी. चेन्नई ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन का स्कोर बनाया था जिसका पीछा करने उतरी हैदराबाद सिर्फ 146 रन ही बना पाई और मैच 77 रन से हार गयी.

2. मुजीब उर्र रहमान – 66 रन

5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने किसी एक आईपीएल मैच में लुटाये सबसे ज्यादा रन, इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर है ये गेंदबाज

अफगानिस्तान के इस बॉलर ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अपनी स्पिन से दूसरी टीम को फसाने की जगह रहमान ने साल 2019 अपने 4 ओवर में 66 रन लूटा दिए. सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 212 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. लेग स्पिनर रहमान को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला था. इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब मैच में सिर्फ 167 का स्कोर बना पाई. टीम यह मैच 45 रन से हार गयी थी.

1. बेसिल थम्पी – 70 रन

Ipl 2022

बेसिल थम्पी ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया है. साल 2018 में राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बोलिंग करते हुए अपने 4 ओवर में 70 रन लुटा दिए थे. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और इसके बाद लक्ष्य को प्राप्त करने के इरादे से उतरी हैदराबाद ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिहं 14 रन के करीबी अंतर से हार गयी.

यह भी पढ़िए:

IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक

20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला नाम

IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है

"