रविंद्र जडेजा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय स्पिन ऑलराउंड खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को अच्छा खासा फायदा हुआ है. दरअसल, जडेजा अब वेस्टइंडिज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं और ऐसा 4 साल के बाद हो रहा है. आपको बता दें कि, जडेजा आखिरी बार अगस्त, 2017 में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर खिलाड़ी बने थे.

इसके आलावा बाकी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो इस लेटेस्ट रैंकिग के मुताबिक टॉप पांच खिलाड़ियों में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स समेत बांग्लादेश के ऑलराउंड खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी शामिल हैं. तो आइए इसी सिलसिले में इस आर्टिकल को आगे बड़ाते हुए जानते हैं कि रविंद्र जडेजा के अलावा कौन-सा खिलाड़ी किस पॉजीशन पर है..

रविंद्र जडेजा ने लगाई बड़ी छलांग

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले रविंद्र जडेजा अब जेसन होल्डर से दो अंक आगे हैं. जडेजा के 386 अंक हैं जबकि होल्डर के 384, वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की बात करें तो वो 377 अंको के साथ इस वक्त तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा भारत अन्य खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन 353 अंको के साथ चौथे नंबर पर हैं और शाकिब अल हसन 338 अंको के साथ 5वें स्थान पर हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में नहीं कोई बदलाव

विराट कोहली को मानते हैं एंजेलो मैथ्यूज सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इन पांच खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 891 अंको के साथ बने हुए हैं. वहीं 886 अंको के साथ दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम है और तीसरे नंबर पर 878 अंको के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल है.

चौथे नंबर पर इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है कोहली इस वक्त 814 अंकों के साथ इसी स्थान पर बरकार हैं. वहीं पांचवे नंबर के खिलाड़ी की बात करें तो इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नाम शामिल है. रूट के इस वक्त 797 अंक हैं. इन पांचो खिलाड़ियों के अलावा छटे नंबर पर ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की जोड़ी 747 अंको के साथ शामिल है.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!