इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां बुधवार यानी 4 मई को आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 173 रन बनाकर, चेन्नई टीम को जीतने के लिए 174 रनों का टारगेट दिया। इसके साथ ही लक्ष्य का पीछा करने आई सीएसके टीम की शुरुआत खराब दिखी, दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद Devon Conway शानदार पारी खेलते नजर आए, वहीं अपनी अर्धशतक पारी के बाद Devon Conway हसरंगा की गेंद का शिकार बन गए। इसके साथ ही फैंस काफी भावुक नजर आ रहे है।
Devon Conway ने खेली अर्धशतकीय पारी
दरअसल लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब चल रही है। जहां चेन्नई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। इस मैच में अच्छी लय में दिख रहे डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)भी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्हें हसरंगा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज के हाथों कैच कराया। बता दें इस मैच में कॉन्वे ने आउट होने से पहले 37 गेंदों में 56 रन बनाए। वहीं उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भावुक और उनकी पारी से काफी प्रभावित नजर आ रहे है।
Conway❤️
— Ayush (@Ayushhhh_02) May 4, 2022
Well, atleast we got to see Conway amazing innings Today 🤩🤩
Even if csk lose fk it#ipl2022— Kōun'na (@Kaneki_touka__) May 4, 2022
Another has to play like Conway now
— ꌗꂦꃅꍏꀤ꒒ꪜ (@iamsohail__1) May 4, 2022
Devon Conway departs after scoring 56 off 37 balls.
Photo Source: BCCI
#DevonConway #Cricket #Chennai #MSDhoni #FafduPlessis #Bangalore #IndianT20League #IndianT20League2022 #Sky247 pic.twitter.com/EwD2Td8a97
— Sky247 (@officialsky247) May 4, 2022
Ali bhai Conway jadeja dono ko khaa gya
— Babu Bhaiya (@herapheri12) May 4, 2022
What do you think had Chennai not dropped Conway, they could be in top 5 now?
As Csk are not known to drop players for a single failure.— Gaurav Taparia (@whogaurav12) May 4, 2022
The moment Conway got out I closed the Hotstar app 😶#FingersCrossed 🤞#cskvsrcb
— Tanmay Khedekar (@Tanmay_k18) May 4, 2022