इंडियन प्रीमियर लीग का 15वें सीजन काफी धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ रहा है। जहां आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी शानदार लय में नजर आ रही है। बता दें RCB ने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में लगातार पिछले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं अब इस सीजन के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला कल यानी 12 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, जहां आरसीबी अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगी, वहीं दूसरी ओर चेन्नई टीम अपनी पहली जीत की तलाश में नजर आएंगी। हालांकि RCB टीम का पलड़ा भारी है, ऐसे में अगले मैच के लिए फाफ डु प्लेसिस प्लेइंग XI में क्या बदलाव कर सकते है आइये बताते है?
1) अनुज रावत
दिल्ली से आने वाले अनुज रावत ने इस सीज़न के पिछले मुकाबले में एक बार फिर से दिखा दिया कि RCB (Royal Challengers Banglore) ने उन्हें अपनी टीम से जोड़कर एक दम सटीक फैसला किया है। बता दें पिछले मैच में अनुज रावत ने कप्तान फैफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 50 रनों की अच्छी पारी से शुरुआत की थी। इस दौरान अनुज रावत ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाया। वे 47 गेंदों में 66 रन बनाकर रनआउट हुए लेकिन अपनी पारी के दौरान दो चौके और छह छक्के लगाए। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अनुज रावत का खेलना बिलकुल तय माना जा रहा है।