“उन्होंने अपने डेब्यू शतक से बता दिया हैं कि….”Dinesh Karthik ने अर्जुन तेंदुलकर के शतक पर दिया बड़ा बयान, बांधे तारीफों के पुल∼
क्रिकेट जगत के सबसे मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में शानदार डेब्यू किया। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की पारी खेली। इसी शतक के साथ उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज और अपने पापा सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
बता दें कि अर्जुन (Arjun Tendulkar) की तरह की उनके पिता ने भी रणजी डेब्यू पर शतक जड़ा था। वहीं, अर्जुन की इस उपलब्धि पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान दिया है।
Dinesh Karthik ने अर्जुन तेंदुलकर की शतकीय पारी पर दिया बड़ा बयान

दरअसल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि,
“अर्जुन को हम बॉलिंग के लिए जानते थे जो थोड़ी बैटिंग जानते थे। उन्होंने अपने डेब्यू शतक से यह बता दिया कि उन्होंने बल्लेबाजी में काफी मेहनत की है। यह सेंचुरी उनके लिए खास है। वह गेंदबाज होने बाद ऐसा करने में सफल रहे हैं। उनके अंदर बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता है। मैंने उनको इंग्लैंड में अभ्यास करते हुए देखा है।”
रणजी डेब्यू में अर्जुन ने जड़ा शतक

बता दें कि अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में राजस्थान के खिलाफ अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों में 120 रनों की शानदारी पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। अपनी बैटिंग के बलबूते अर्जुन ने बता दिया है कि आने वाले समय में वह अपने पिता सचिन की तरह ही क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। वह गेंद के साथ ही बल्ले से भी टीम में अपना योगदान देने वाले है। लिहाजा, ऐसे में वो दिन दूर नहीं है कि जब अर्जुन अपने पिता की तरह ही इंडियन टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़िये :