टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम किरदार निभाएगा ये बल्लेबाज़, सुनील गावस्कर ने किया ये बड़ा दावा

Sunil Gavaskar: साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. सभी टीम्स इस इवेंट की तैयारी में जुटी हुई है. 2008 में पहला वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही टीम इंडिया सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुँची है. इस साल टीम इंडिया एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाडी का नाम बताया है जो टीम को इस साल वर्ल्ड कप जीतवा सकता है.

Sunil Gavaskar ने किया ये बड़ा दावा

Dinesh Karthik

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगामी वर्ल्डकप में इंडियन टीम के लिए एक ऐसे खिलाडी का नाम बताया है जो इस साल वर्ल्ड कप टीम में वापसी करने के साथ-साथ ही टीम को वर्ल्ड कप जीतवा सकते है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भरोसा है कि बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं. कार्तिक ने इंडियन टीम में लगभग तीन साल बाद वापसी की है और अब वो वर्ल्ड कप टीम में भी अपनी जगह बनाने के अहम् दावेदार साबित हो रहे है. हान क्रिकेटर ने खुलासा किया कि कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में वापस आने के लिए कितनी मेहनत की.

उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बताया था

Sunil Gavaskar

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, जब दिनेश कार्तिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए गए थे, तो हमने लंच, ब्रेकफास्ट, डिनर एक साथ साझा किया. वहां मुझे कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बताया था.”

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “वह मुझे बता रहे थे कि कैसे वह अपने दिमाग में मैच के प्रति परिस्थितियों का निर्माण कर रहे थे और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों पर जोर दे रहे थे.”

पृथ्वी साव

विस्तार से कमेंटेटर ने आगे बताते हुए कहा, “अगर आप 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं, तो आपको 20 ओवर खेलने के लिए नहीं मिलते हैं.

“आपको सिर्फ 5-6 ओवर खेलने के लिए मिलते हैं. उस हिसाब से आपको बल्लेबाजी करनी पड़ती है. इसके लिए कार्तिक ने कड़ी मेहनत की और उनकी इस मेहनत का फल आईपीएल और टी20 सीरीज में निखरकर सामने आया है.”

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम किरदार निभाएगा ये बल्लेबाज़, सुनील गावस्कर ने किया ये बड़ा दावा

दिनेश कार्तिक इस समय अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा अपना पहला टी20 अर्धशतक जमाया है. आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन बैंगलोर की टीम के लिए टॉप क्लास रहा है. उनके क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने इंडिया के लिए अभी तक 37 मैच खेले है. इन 37 मैचों की 30 पारियों में उन्होंने 35.07 की एवरेज से 491 रन बनाये है.

"