ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के जीतने पर भारतीय टीम के खिलाड़ी हुए खुश, सचिन तेंदुलकर और विराट ने इस अंदाज नें दी जीत की बधाई ∼
ENG vs PAK: इंग्लैड ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के खिताब को अपना नाम कर लिया है। इस टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं अंग्रेजी टीम ये खिताब दूसरी बार जीत पाने में कामयाब हुई है। इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप हासिल किया था। बहरहाल, वेस्टइंडीज के बाद इंग्लिश टीम टी20 वर्ल्ड कप को दो बार जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। बहरहाल, इंग्लैंड के दूसरी बार चैंपियन बनने पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने बधाई दी हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम को दी जीत की बधाई
Congratulations England on winning your 2nd @T20WorldCup. 🏆
Fantastic achievement. 👏🏻It was a closely fought final and would’ve been even more interesting had Afridi not been injured.
What a roller coaster of a World Cup. #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/1rNyFO7L7T
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 13, 2022
दरअसल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस टुर्नामेंट को जीतने पर इंग्लैंड टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,
“बेहतरीन…..पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह फाइनल मैच काफी करीबी था, लेकिन यह मैच और रोमांचक हो सकता था, अगर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो।”
तेंदुलकर ने आगे लिखा कि “यह वर्ल्ड कप शानदार रहा।”
कोहली ने इंग्लैंड टीम को बधाई देते हुए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
Well done England for an amazing win in #T20WorldCup! Brilliant performance by @benstokes38
Congratulations 👏— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 13, 2022
Congratulations in laws !! @benstokes38 great knock in a big pressure game !! #PakistanVsEngland #T20WorldCupFinal
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 13, 2022
Many many congratulations to England on their tremendous win against Pakistan in the #T20WorldCup2022 finals, outstanding efforts put in by both teams and hats off to @benstokes38 on his top class performance.#EngvsPak
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 13, 2022
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड टीम को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर इंग्लैंड की टीम की तारीफ की हैं। विराट के अलावा शिखर धवन और युवराज सिंह और सुरैश रैना जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों ने भी इंग्लैंड को जीत की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। बहरहाल, इंग्लिश टीम की जीत पर ना सिर्फ यह खिलाड़ी खुश है बल्कि भारतीय फैंस भी इंग्लैंड की जीत से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम ने फाइनल मुकाबले में किया शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में टॉस जीत कर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए। दूसरी ओर जवाबी पारी खेलते हुए इग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बता दें कि (PAK vs ENG) ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद टीम 2016 में फाइनल में पहुंचनी थी, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का खिताब हासिल करने में कामयाब रही है।
यह भी पढ़िये :