इंडिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, नए कप्तान को मिली टीम की कमान

इंडिया (India) और इंग्लैंड (England) के बीच निर्णायक पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू हो चूका है. पांचवे टेस्ट के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज भी खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 17 जुलाई तक चलेगी. हाल ही में इंडियन टीम ने दोनों सीरीजों के लिए अपनी टीमों की घोषणा की थी और अब शुक्रवार की रात इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंग्लैंड टीम का भी ऐलान कर दिया है. तो चलिए नजर डालते है इंग्लैंड (England) की वनडे और टी20 सीरीज में किन खिलाडियों को जगह मिली है.

वनडे और टी20 सीरीज में England को मिला नया कप्तान

England

हाल ही में इंग्लैंड (England) टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मॉर्गन ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास घोषित कर दिया था. ऐसे में टीम को अब एक नए कप्तान के साथ इंडिया के खिलाफ सीरीज में उतरना है. मॉर्गन के बाद अब लिमिटिड ओवर के लिए जोस बटलर को टीम इंग्लैंड की कमान सौंपी गयी है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने टी20 सीरीज के तहत 14 खिलाडियों की स्क्वाड की घोषणा की है जबकि वनडे क्रिकेट के लिए 15 खिलाडियों का नाम शामिल किया है. भारत में खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के बाद बेन स्टोक, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है.

मोईन अली को मिली जगह तो रशीद नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा

इंडिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, नए कप्तान को मिली टीम की कमान

टी20 सीरीज में कुछ खिलाडियों को आराम भी दिया गया है और इसके चलते ही मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है. वनडे सीरीज में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वनडे टीम से जुड़ेंगे जिसका पहला मैच ओवल में 12 जुलाई को होगा. इसके अलावा हज पर जाने की वजह से आदिल रशीद भी टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरीज से बाहर रहेंगे.

टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

इंडिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, नए कप्तान को मिली टीम की कमान

England का टी20 स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली

England का वनडे स्क्वॉड- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, जोनाथन बेयरस्टो, ब्रायडन कारसे, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, डेविड विली.

"