“IPL के लिए तैयार कर रहे है” पहले ODI सीरीज में Jasprit Bumrah को किया शामिल, फिर बिना एक दिन पहले किया बाहर, तो भड़के फैंस ने BCCI को लगाई लताड़ ∼
Jasprit Bumrah : श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेहमान टीम के खिलाफ उतरने से ठीक एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने एनसीए का टेस्ट पास करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम में वापसी की थी। लेकिन अब बोर्ड ने अपना फैसला बदलते हुए बुमराह को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं, अचानक से सीरीज से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम से बाहर निकाले जाने से बेहद नाराज है और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Jasprit Bumrah को टीम इंडिया से निकाला गया बाहर

दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया था। जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया गया था। लेकिन अब उनकीवापसी को लेकर ताजा खबर सामने आई है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार,बीसीसीआई 29 वर्षीय खिलाड़ी की वापसी को लेकर जल्दी नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि अगले महीने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ये श्रृंखला एकदिवसीय विश्व कप के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। लिहाजा, बीसीसीआई बुमराह को कंगारू टीम के खिलाफ उतारने की सोच रही है। जिसके चलते तेज गेंदबाज को टीम से बाहर रखा गया है। क्योंकि मैनजमेंट किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है। वहीं, बुमराह के टीम से बाहर निकाले जाने पर नाराज है और सोशल मीडिया पर BCCI को खरी – खोटी सुना रहे हैं।
बुमराह को बाहर निकाले जाने पर फैंस ने बीसीसीई पर निकाली भड़ास
Not again 🤬🤬😒 #BCCI
— _deepak.jain1827 (@Deepakjain1827) January 9, 2023
ha IPL ke liye taiyar rkhegi BCCI bumrah ko
— Anuj khandelwal🇮🇳 (@anujsharma53) January 9, 2023
First include him to give hope to fans and then decide not to play him. Chutiya board for a reason
— Saket Patel. (@runsandrunss) January 9, 2023
He will play only for IPL ( indian paisa league)
— 𝖯𝖺𝗇𝗄𝖺𝗃 𝖠𝗁𝗂𝗋𝗐𝖺𝗋❤️ (@impkdurg26) January 9, 2023
Bsdwalo kya world cup khila lena sidha
— nipun mahajan (@NiPuN_045) January 9, 2023
Iss bhadwe ka swayamvar karao ki pehla match kab khelega
— Abhishek ⚡ (@149_Edgbastonn) January 9, 2023
🤣🤣🤣top tier comedy
— Prasant (@Prasant01598466) January 9, 2023
यह भी पढ़िये : टीम इंडिया के नए सेलेक्टर बने इस फिल्म के हीरो, अब चयन समिति का हिस्सा बन मचाएंगे तहलका, जानें पूरी खबर