&Quot;गेट वेल सून ऋषभ पंत&Quot; बीच मैच में फैंस हुए भावुक, Rishabh Pant के नाम से की नारेबाजी, वायरल हुआ Video∼
"गेट वेल सून ऋषभ पंत" बीच मैच में फैंस हुए भावुक, Rishabh Pant के नाम से की नारेबाजी, वायरल हुआ VIDEO∼

“गेट वेल सून पंत” बीच मैच में फैंस हुए भावुक, Rishabh Pant के नाम से की नारेबाजी, वायरल हुआ VIDEO∼

Rishabh Pant: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार 3 जनवरी को खेला गया। इस सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में एक तरफ जहां भारतीय टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही थी। दूसरी ओर स्टेडियम में मौजूद फैंस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम लेकर नारे लगा रहे थे। दरअसल, 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत का अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि भले ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं लेकिन फैंस ने इस मौके पर ऋषभ को बहुत याद किया। अब इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम में फैंस ने ऋषभ पंत के नाम से की नारेबाजी

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई फैंस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम से नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। पंत भले ही मैदान पर नहीं खेल रहे थे लेकिन इस मौके पर फैंस ने उन्हें बहुत याद किया। जिससे मालूम होता है कि आज भी फैंस के दिलों में ऋषभ पंत के लिए प्यार कम नहीं हुआ है। इस दौरान सभी ने उनका नाम लेकर अपना प्यार जाहिर किया। साथ ही पंत के जल्दी ठीक होने की कामना की।

वहीं, स्टेडियम में कुछ फैंस हाथ में पंत के पोस्टर लिए नजर आए। जिसपर लिखा था कि ‘गेट वेल सून ऋषभ पंत’। बहरहाल, इस पूरे वाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार एक्सीडेंट में बाल – बाल बचे ऋषभ पंत

&Quot;गेट वेल सून ऋषभ पंत&Quot; बीच मैच में फैंस हुए भावुक, Rishabh Pant के नाम से की नारेबाजी, वायरल हुआ Video∼
“गेट वेल सून ऋषभ पंत” बीच मैच में फैंस हुए भावुक, Rishabh Pant के नाम से की नारेबाजी, वायरल हुआ Video∼

बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिल्ली से  रुड़की लौटते समय भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनकी जान बाल – बाल बची है। इस दुर्घटना में पंत को सिर में दो कट आए है। उनके पैर के घुटने का लिगामेंट भी टूट गया। इसके अलावा उनके दाहिने हाथ की कलाई, एड़ी और अंगुठे में भी चोट आई है। लिहाजा, उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंत का काफी महीनों तक मैदान में वापसी करना मुश्किल है। ऐसे में फैंस उनके जल्द ठीक की दुआ कर रहे हैं और एक बार फिर से पंत को मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़िये : VIDEO: भारत की जीत के हीरो बने दीपक हुड्डा ने LIVE मैच में अंपायर को दी गाली, वायरल हुआ वीडियो

ऋषभ पंत को देहरादून से किया जाएगा एयरलिफ्ट, इस गंभीर चोट के लिए BCCI ने लिया बड़ा फैसला

"