टी20 विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के चारों तरफ चर्चे है। जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलवाई है, तब से ही हर फ्रेंचाइजी में उन्हें अपनी टीम में लेने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में वह क्या इस बार आईपीएल (IPL 2023) मिनी ऑक्शन का हिस्सा होंगे या नहीं? इसे लेकर सभी फ्रेंचाइजी लगातार बीसीसीआई से सवाल पूछ रही है। दरअसल टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जिस तरह की पारी खेली है, तब से ही उन्हें आईपीएल में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी हैं।
Ben Stokes राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके है आईपीएल में

दरअसल बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक भी अपने नाम किया था। हालांकि स्टोक्स ने भी आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था। लेकिन टी20 विश्वकप फाइनल में उनके कारनामे के बाद से अब फ्रंचाइजियों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वह आईपीएल मिनी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे या नहीं। बहरहाल, यह तय माना जा रहा है कि, अगर वह आईपीएल का हिस्सा बनते है तो उन पर करोड़ों की बोली लगाई जा सकती है।
10 टीमें स्टोक्स पर लगाएगी बोली

बता दें की 23 दिसंबर 2023 को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। इस मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हिस्सा होंगे या नहीं अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। अगर स्टोक्स इस बार मिनी ऑक्शन में शामिल होते है तो टी20 विश्वकप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए 10 टीमें उनपर बोली लगा सकती है। हालांकि इस बार बेन स्टोक्स को आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है। खैर, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि वह मिनी ऑक्शन में शामिल होते है या नहीं।
पाकिस्तान के खिलाफ बेन स्टोक्स ने टीम को दिलाई जीत

गौरतलब है कि टी20 विश्वकप फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने बल्लों से रनों की बौछार कर दी थी। बेहतरीन गेंदबाज होने की बावजूद पाक बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजने में नाकामयाब रहा था।
बेन स्टोक्स ने पाक के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की लंबी पारी खेली थी। नतिजन इस टुर्नामेंट का खिताब इंग्लैड के हिस्से में आया था। वहीं इस मैच के हीरो रहे बेन स्टोक्स की इसी पारी को देखते हुए फ्रेंचाइजियों का दिलचस्पी उन में ज्यादा बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़िये :
’10 बहाने करके ले गए दिल’ गाने पर KL Rahul ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल होने पर फैंस ने कर दिया ट्रोल|