“रोहित के लिए बेहद बदकिस्मती होगी…” टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया सही दावेदार ∼
टी20 वर्ल्ड कप 2I022 में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही लगातार कप्तान बदलने की मांग उठ रही है। इसी के चलते टीम इंडिया में काफी फेरबदल देखने को मिले है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर तलवार लटकी हुई है। लेकिन आने वाले समय में उनकी जगह कौन टीम इंडिया की कमान संभालेंगा यह बड़ा सवाल खड़ा हुआ है।
लेकिन इस मामले में अभी तक हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नए कप्तान के लिए अपनी पंसद को बताया है।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को माना टीम इंडिया का कप्तान

दरअसल हाल ही में FICCI के एक कार्यक्रम में पहंचे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से टीम इंडिया के अगले कप्तान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में कहा कि,
“हार्दिक पांड्या निश्चित तौर कप्तानी की लाइन में हैं। लेकिन यह रोहित शर्मा के लिए बेहद बदकिस्मती होगी। महज एक आईसीसी इवेंट से उनकी कप्तानी को जज करना सही नहीं है।”
हालांकि, गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में अपनी पसंद के बारे में बताते हुए उन्होंने युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को बतौर लीडर एक अच्छा विकल्प बताया है। गंभीर (Gautam Gambhir) ने पृथ्वी शॉ के बारे में कहा कि,
“मैं जानता हूं कि कई लोग मैदान के बाहर उनके बारे में बात करते हैं लेकिन टीम के लिए कप्तान चुनने का जिम्मा कोच और चयनकर्ताओं का है। मैं पृथ्वी शॉ को बतौर कप्तान इसलिए चुनता हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह एक आक्रामक बल्लेबाजी के साथ सही निर्णय भी लेंगे। आप उनके खेलने की आक्रामकता से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह एक अच्छे कप्तान साबित होंगे।”
पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में संभाली टीम इंडिया की कमान

बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी अक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम की कप्तानी की कमान संभाली थी। इतना ही नहीं बल्कि वह टीम इंडिया की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुके हैं। लेकिन प्रदर्शन में उतार-चढ़ावों के कारण फिलहाल वह टीम से बाहर हैं। हालांकि कुछ वक्त से पृथ्वी शॉ फिर से अपनी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातर घातक बल्लेबाजी कर रहे है। ऐसे में संभव है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़िये :