उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास इतने पैसे नहीं है” Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी के कायल हुए Glenn Maxwell, अपनी टीम को लेकर दिया बड़ा बयान ∼
भारतीय टीम के स्टार बल्लेूबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी शानदार लय में चल रहे है। टी20 विश्व कप में धमाल मचाने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को बनाए रखा और दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली। टी20 विश्व कप में उन्होंने अपने बल्ले से धुंआधारी पारी खेलते हुए तीन अर्धशतक जड़े थे। वहीं, इस टुर्नामेंट के साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा। अब वहीं, उनकी बैटिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बड़ी बात कही है।
Glenn Maxwell ने दिया Suryakumar Yadav पर बड़ा बयान
दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार हर मुकाबले में शानदार खेल रहे है। इसी के चलते उन्होंने सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हाल ही में सूर्या पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से जब पूछा गया कि, क्या सूर्यकुमार यादव को बिग बैश लीग का कॉन्ट्रैक्ट मिलना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए मैक्सवेल ने कहा कि,
“हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं है। उन्हें खरीदने के लिए हमें हर खिलाड़ी के कॉन्ट्रेक्ट को बर्खास्त करना होगा। हर अनुबंधित क्रिकेटर के कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल करना होगा”
बता दें कि सूर्या (Suryakumar Yadav) की तारीफ कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स कर चुके हैं। उन्होंने अपने बैंटिग के जरिये हर किसी को अपना फैन बना लिया है। हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड सीरीज में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। वहीं, सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा होंगे, जिसकी 25 नवंबर से शुरूआत होने वाली है।
शानदार फॉर्म में चल रहे है सूर्यकुमार यादव
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बल्ले से खूब रनों की बौछार की थी। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 239 रन बनाए थे। हालांकि एक मैच में वह सस्ते में आउट होकर चलते बने थे। वहीं, हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्या का बल्ला खूब चला था। इस दौरान उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 124 रन बनाए थे। इसके अलावा माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 111 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़िये :
बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने इस बड़े खिलाड़ी को स्क्वॉड से निकाला|