Mayank Agarwal

आईपीएल के 15वं सीजन का सफर अभी जारी है। जहां इस सीजन का 48वां मुकाबला सोमवार यानी 3 मई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने साईं सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 143 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए Mayank Agarwal की पंजाब किंग्स ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। वहीं मैच में मिली जीत के बाद Mayank Agarwal काफी खुश दिखें, इसके साथ ही उन्होंने क्या कहा आइये आपको बताते है?

मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले Mayank Agarwal?

Gt Vs Pbks: &Quot;हम यहां से बैक-टू-बैक मैच जीतना चाहते हैं...&Quot;, मैच में मिली जीत के बाद बोले Mayank Agarwal

दरअसल आईपीएल के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली , जहां पंजाब किंग्स ने धवन और लियाम लिविंगस्टोन की दमदार पारी के बदौलत 8 विकेट से जीत अपने नाम की, तो वहीं इस जीत के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका पर छलांग लगाते हुए नंबर 5 पर पहुंच चुकी है। ऐसे में उनकी प्लेऑफ की रेस में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है।

इस मैच में मिली जीत के बाद Mayank Agarwal काफी खुश नजर आए, साथ ही उन्होंने कहा,

“हम यहां से बैक-टू-बैक मैच जीतना चाहते हैं। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन दिखाया, तो मैंने कहा कि आप नंबर 3 पर जाइए, मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूंगा, लिविंगस्टन भी मेरे से पहले गए और उन्होंने भी तेजी से रन ​बनाए। स्ट्राइक रेट का दिमाग में था, जो उन्होंने किया वह वास्तव में लाजवाब है।”

इसके साथ ही Mayank Agarwal ने टीम के तेज गेंदबाज रबाडा की तारीफ करते हुए कहा,

“कगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें छोटे लक्ष्य का सामना करने का मौका मिला। इसके बाद शिखर और राजापक्षा के बीच अच्छी साझेदारी हुई।”