IPL 2023: Kieron Pollard के संन्यास लेने पर इमोशनल हुए Hardik Pandya, अपने करीबी दोस्त के लिए लिखा प्यार भरा नोट∼
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत जल्द होने वाली है। जिसके लिए सभी फ्रेंचाइज़ी अपने – अपने रिटेन – रिलीज खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप चुकी है। वहीं, इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग के अबतक के इतिहास में सबसे बड़े मैच विनर रहे मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वहीं, पोलार्ड के रिटायरमेंट के बाद उनके करीबी दोस्त और भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी निराश है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।
Hardik Pandya ने किरोन पोलार्ड के लिए लिखा इमोशनल नोट
My Polly, I couldn't have asked for a better mentor and friend. Playing alongside you on the field has been one of the best experiences of my career so far. Never a dull moment. I wish you the best for your new role. pic.twitter.com/s6uraOhAdv
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2022
दरअसल किरोन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक इमोशनल नोट शेयर किया है। उन्होंने अपने इन नोट में लिखा है कि,
“मेरे पोली, मुझे आप से बेहतर मेंटर और दोस्त नहीं मिल सकता था। फील्ड पर आपके साथ खेलना मेरे करियर के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक रहा है। आपके साथ एक भी डल मूवमेंट नहीं रहा। मैं आपको आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
मुंबई इंडियंस में किरोन पोलार्ड को मिली नई भूमिका
बता दें कि IPL से संन्यास लेने के बाद किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) एक नई भूमिका के साथ मुंबई इंडियंस में बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा वह यूएई में होने वाली टी20 लीग में मुंबई की टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। बता दें कि MI एमिरेट्स नाम से एक टीम यूएई की टी20 लीग में मुंबई ने खरीदा है।
वहीं इस टीम में पोलार्ड (Kieron Pollard) खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, पोलार्ड की बात करें तो उन्होंने आईपीएल से संन्यास केवल इसलिए लिया है क्योंकी वह मुंबई के अलावा किसी दूसरी टीम के साथ नहीं खेलना चाहते थे।
यह भी पढ़िये :