Hardik Pandya ने एमएस धोनी के शुरुआत किए इस ट्रेंड को किया फॉलो
Hardik Pandya ने एमएस धोनी के शुरुआत किए इस ट्रेंड को किया फॉलो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी के दौरान एक ऐसा ट्रेंड शुरु किया, जिसको आज तक सभी कप्तान फॉलो करते नजर आते हैं। बता दें पहले विराट कोहली फिर रोहित शर्मा और अब हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान संभालते नजर आए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने माही के शुरु किए ट्रेंड को फॉलो किया है।

वैसे तो Hardik Pandya पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने कप्तानी कई सारे गुण महेंद्र सिंह धोनी से सीखे हैं और उनकी कप्तानी में इसकी झलक देखी गई है। लेकिन वो कौन सा ट्रेंड है जिसे हार्दिक ने फॉलो किया, आइये बताते है इस आर्टिकल के जरिए…

Hardik Pandya ने एमएस धोनी के शुरुआत किए इस ट्रेंड को किया फॉलो

Hardik Pandya ने एमएस धोनी के शुरुआत किए इस ट्रेंड को किया फॉलो
Hardik Pandya ने एमएस धोनी के शुरुआत किए इस ट्रेंड को किया फॉलो

दरअसल आयरलैंड और भारत के बीच खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत हासिल कर ली है। बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 में भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप कराया। व हीं मैच के बाद हार्दिक ने ट्रॉफी तो उठाई, लेकिन उठाते ही इसको युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को सौंप दी। दरअसल भारतीय टीम में ये ट्रेंड शुरू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ही हैं।

बता दें धोनी अपनी कप्तानी के दौरान जब भी कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतते थे, तो प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रॉफी उठाने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी को इसे सौंप देते थे। इस तरह से धोनी युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और बढ़ाते थे। इस ट्रेंड को धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जारी रखा और अब हार्दिक भी ऐसा ही करते नजर आए। जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है।

उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में बचाए 17 रन

Ms Dhoni ने जिस ट्रेंड को किया था शुरु, उसे फॉलो करते नजर आए टीम इंडिया के कप्तान Hardik Pandya, फैंस ने जमकर की तारीफ

बता दें टीम इंडिया के कप्तान Hardik Pandya ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया और उनके ये फैसला सही साबित हुआ। जहां मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत आयरलैंड टीम को 206 रनों का टारगेट दिया।

तो वहीं इस लक्ष्य को पीछा करते हुए आयरिश टीम 221 रन पर ही ढेर हो गई। हालांकि एक पल को ऐसा लग रहा था कि ये मैच आयरलैंड टीम की झोली में चले गया है, लेकिन आखिरी ओवर में जब आयरलैंड टीम को 17 रन चाहिए थे, तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इन रनों का बचाब करते हुए भारत को रोमांचक जीत दिलाई।