&Quot;ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा&Quot; संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड
"ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा" संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड

“ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा” संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड ∼

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक को एक भी मौका ना देने पर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है। उन्होंने इस पूरी सीरीज में संजू को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीतने के बाद पांड्या (Hardik Pandya) ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने टी20 सीरीज के किसी भी मैच में संजू सैमसन और उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया।

Hardik Pandya ने सैमसन और उमरान को टीम में शामिल न किए जाने पर दिया बयान

&Quot;ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा&Quot; संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड
“ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा” संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड

दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को एक भी मौका न दिए जाने पर सभी टी20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर सवाल उठा रहा है कि आखिर उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों की। वहीं मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,

“पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरी टीम है। कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, हम वही फैसला लेंगे। अभी काफी समय है और सभी को मौके दिए जाएंगे। जब मौका मिलेगा तो लंबा मौका मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती तो ज्यादा मुकाबले खेले जाते और ऐसे में सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाता।

लेकिन यह छोटी सीरीज थी। इसमें दो ही मुकाबले खेले गए और इसमें सभी खिलाड़ियों को मौका दे पाना नामुमकिन था। मैं टीम में ज्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं रखता हूं और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा।”

पांड्या सभी टीम खिलाड़ियों को बारी – बारी देंगे मौका

&Quot;ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा&Quot; संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड
“ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा” संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने संजू सैमसन और उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि,

“जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए था और वो चीज़ इस टूर में आया है जैसे  दीपक ने गेंदबाजी भी की है। थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे ही हम बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाना शुरू कर देंगे तो हमारे पास विपक्षी टीम को चौंकाने के और भी मौके होंगे। हमें टीम में नए-नए गेंदबाज भी मिलते रहेंगे। “

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती सीरीज

&Quot;ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा&Quot; संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड
“ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा” संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस टुर्नामेंट का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार यानि की 22 नवंबर को खेला गया है। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं कीवी टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 161 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लेकिन यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। हालांकि इन दोनों ही मैचों में संजू सैमसन और उमरान मलिक अलग – थलग नजर आए थे।

 

यह भी पढ़िये :

IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने हासिल की जीत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से नाम की सीरीज|

Ravindra Jadeja को रिप्लेस करने को तैयार है यह युवा भारतीय गेंदबाज, बांग्लादेश के लिए जल्द हो सकते हैं रवाना|