आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी टॉप 5 पार्टनरशिप, तीन बार शामिल है विराट कोहली

IPL Records: क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में मैच जीतने के लिए लम्बी साझेदारियों का योगदान काफी अहम् होता है. अगर दो खिलाडी टीम के लिए अगर टिक कर एक अच्छी पार्टनरशिप नहीं बनाते है तो किसी टीम का बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है. अच्छी साझेदारी की बदौलत आप कोई भी बड़ा स्कोर बना सकते है या आसानी से लक्ष्य का पीछा कर सकते है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में भी बड़ी साझेदारियाँ कई मौकों पर देखी गयी है तो चलिए आज बात करते है आईपीएल इतिहास में हुई सबसे बड़ी रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिपों के बारे में:

IPL इतिहास की 5 सबसे बड़ी साझेदारियाँ

5. क्रिस गेल और विराट कोहली – 204* रन

आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी टॉप 5 पार्टनरशिप, तीन बार शामिल है विराट कोहली

इस लिस्ट की शुरुआत करते है यूनिवर्सल बॉस और रन मशीन कोहली की IPL 2012 में की गयी पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी से. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग पर आये क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 128 रन की तूफानी पारी खेली और फिर एक विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आये कोहली ने 53 गेंद में 73 रन की बड़ी पारी खेली. दोनों ही खिलाडियों ने टीम के दूसरे विकेट के लिए 108 गेंदों में 204 रन की शानदार साझेदारी की. इस मैच में बैंगलोर की टीम ने 215 रन बनाये और दिल्ली की टीम की बेहतर बल्लेबाजी के बावजूद मैच को 21 रन से अपने नाम किया.

4. एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श – 206 रन

आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी टॉप 5 पार्टनरशिप, तीन बार शामिल है विराट कोहली

अगर बात करे लिस्ट में चौथी बड़ी पार्टनरशिप की तो IPL 2011 में पंजाब के लिए एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सिर्फ 25 रन पर टीम का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आये शॉन मार्श ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की. एडम गिलक्रिस्ट ने इस मैच में 55 गेंद पर 106 रन की बड़ी पारी खेली तो वही मार्श ने 49 गेंद पर 79 रन की मैच जीताऊ पारी खेली है. इस मैच में दोनों बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी की बदौलत पंजाब की टीम ने 232 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और मैच में 111 रन की अहम् जीत हासिल की.

3. क्विंटन डीकॉक और के एल राहुल – 210* रन

आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी टॉप 5 पार्टनरशिप, तीन बार शामिल है विराट कोहली

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरी लखनऊ की टीम से जैसे शुरुआत की उम्मीद थी टीम के ओपनर्स ने वैसी ही शुरुआत दी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ो क्विंटन डीकॉक और के एल राहुल ने शानदार तरीके से पहले विकेट के लिए 210 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. एक तरफ जहाँ क्विंटन डीकॉक ने 70 गेंदों पर 140 रन की नाबाद पारी खेली वही पर केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रन की पारी खले कर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की. अब ये जोड़ी IPL इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के मामले में टॉप पर पहुंच गई हैं.

2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स – 215* रन

आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी टॉप 5 पार्टनरशिप, तीन बार शामिल है विराट कोहली

लिस्ट में एक बाद फिर से बंगलौर की टीम के दो धुआंदार बल्लेबाजों का नाम आता है. रन मशीन कोहली और एबी डिविलियर्स ने टीम को शानदार तरीके से शुरुआत दी. साल 2015 में बंगलौर और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गये मैच में गेल सिर्फ 13 रन पर आउट हो गये थे लेकिन इसके बाद क्रीज़ पर उतरे एबी डिविलियर्स ने कोहली के साथ शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 59 गेंदों में 133 रन जमा डाले. कोहली ने 82 रन सिर्फ 50 गेंद में बनाये. दोनों ने इस मैच में 102 गेंदों में 215 रन की पार्टनरशिप की जिसमें दोनों बल्लेबाज़ नाबाद वापस लौटे. यह साझेदारी आईपीएल (IPL ) इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी.

1. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स – 229 रन

Ipl

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है विराट कोहली और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का. रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने दूसरी बार दोहरी शतकीय साझेदारी की थी जो आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है. साल 2016 में खेले गये बैंगलोर और गुजरात के मुकाबले में यह शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी. 19 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों ही खिलाडियों ने शानदार शतक लगाया. कोहली ने 55 गेंद पर 109 रन बनाये जबकि एबी डिविलियर्स ने 52 गेंद में 129 रन बनाये. दोनों ने सिर्फ 97 गेंदों में 229 रन बनाये थे जिसकी वजह से टीम को 144 रन की बड़ी जीत हासिल हुई.

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन के बाद ये खिलाडी बन सकते है कप्तान

इन तीन क्रिकेट खिलाडियों के टीम से बाहर रहने की जगह बने विराट कोहली, कप्तानी में किया करियर खराब

क्रिकेट जगत के चार ऐसे खिलाडी वो अपने पुरे करियर में एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए क्रिकेट

"