Ind Vs Ban: &Quot;अपने ही देश में बने गिदड़&Quot; टीम इंडिया के आगे पहली पारी में महज 150 में सिमटी बांग्लादेश, तो भारतीय फैंस ने लिए मज़े
IND vs BAN: "अपने ही देश में बने गिदड़" टीम इंडिया के आगे पहली पारी में महज 150 में सिमटी बांग्लादेश, तो भारतीय फैंस ने लिए मज़े

IND vs BAN: “अपने ही देश में बने गिदड़” टीम इंडिया के आगे पहली पारी में महज 150 में सिमटी बांग्लादेश, तो भारतीय फैंस ने लिए मज़े∼

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने  मेजबान टीम की धज्जियां उड़ा दी। अब शुक्रवार 16 दिसंबर को पहले मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। इस दिन की शुरूआत बांग्लादेश टीम ने बल्लेबाजी के साथ की। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान टीम की पहली पारी का अंत किया।

दरअसल, तीसरे दिन बांग्लादेश टीम अपनी पहली पारी में महज 150 रन पर ही सिमट गई। टमी इंडिया के गेंदबाजों के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए। वहीं, पारी के अंत तक इतने कम रन बनाने के बाद बांग्लादेशी टीम सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।

IND vs BAN: भारत के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

Ind Vs Ban: &Quot;अपने ही देश में बने गिदड़&Quot; टीम इंडिया के आगे पहली पारी में महज 150 में सिमटी बांग्लादेश, तो भारतीय फैंस ने लिए मज़े
Ind Vs Ban: “अपने ही देश में बने गिदड़” टीम इंडिया के आगे पहली पारी में महज 150 में सिमटी बांग्लादेश, तो भारतीय फैंस ने लिए मज़े

बता दें कि अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला जारी है। जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए। वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन 150 रन बनाकर ही सिमट गई। इस दौरान मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे लाचार नजर आई।

टीम का कोई भी बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाया। लिहाजा, बांग्लादेश की ऐसी पारी देखने के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं, तो वहीं भारतीय टीम के प्रर्दशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भारतीय फैंस ने बांग्लादेश की टीम का उड़ाया मजाक

https://twitter.com/lafua1308/status/1603626107143540736?s=20&t=NrvXquljkSgwUuD6TrQxGw

https://twitter.com/kingashu1008/status/1603312900516761600?s=20&t=NrvXquljkSgwUuD6TrQxGw

यह भी पढ़िये :

“उनकी ही ज़मीन पर छुड़ाए छक्के” बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर बरसे मोहम्मद सिराज, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन|

“वो युवाओं के लिए बेहतर सबक हैं”, पहली पारी में फ्लॉप हुए विराट कोहली का Rahul Dravid ने किया बचाव, तारीफ में दिया ऐसा बयान|