IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन टीम बर्मिंघम में कोरोना की वजह से पिछले साल स्थगित हुए टेस्ट मैच को खेल रही है. भले ही टीम इंडियन इस समय एक मजबूत स्थिति में है लेकिन मैच में कुछ खिलाडियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक भी रहा है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान का भरोसा इन खिलाडियों ने तोड़ दिया है. यह पांचवा मैच (IND vs ENG) काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि साल 2007 के बाद इंडियन टीम के पास इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का मौका है. पर इतने अहम मैच में भी तीन खिलाडियों ने टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के बाद इन तीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी तय मानी जा रही है.
IND vs ENG के बाद होगी इन तीन खिलाडियों की टीम से छुट्टी
1. हनुमा विहारी
इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट मैच (IND vs ENG) में हनुमा विहारी ने बहुत ही खराब क्रिकेट खेली है. रोहित और राहुल के ना मौजूदगी में हनुमा को टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज़ के तौर पर सँभालने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक भी पारी में कोई भी अच्छा प्रदर्शन नही किया. मैच की पहली पारी में विहारी ने 53 गेंदों में 20 रन बनाये और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन पर वो आउट हो गये. विहारी क्रीज़ पर काफी असहज नज़र आये और एक एक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विहारी ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस मैच में वो जरा भी सही बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं दिखाई दिए. मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड (IND vs ENG) बुला कर टीम में जगह नहीं दी और इस पर विहारी का खराब प्रदर्शन उन्हें सीधे आलोचकों के सामने खड़ा कर देता है. हनुमा विहारी ने इंडिया के लिए अभी तक 16 टेस्ट खेले है जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्ध शतक के साथ 839 रन बनाये है, लेकिन लगता है अब उनकी लय बरकरार नहीं है और वो टीम से ड्राप किये जा सकते है.
2. शुभमन गिल
बर्मिंघम टेस्ट (IND vs ENG) से पहले रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. टेस्ट में पहले पारी में उन्होंने 24 गेंदों पर 17 रन बनाये और दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन पर ही वो पवेलियन लौट गये. इस फ्लॉप प्रदर्शन के साथ ही गिल ने टीम इंडिया के कप्तान बुमराह का विश्वास तोड़ दिया है. गिल भले ही एक युवा बल्लेबाज़ है लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अभी के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिसमें वो नाकाम साबित हो रहे है.
रोहित शर्मा और केएल राहुल के टीम नें वापस आते ही शुभमन गिल की टीम से छुट्टी पक्की है. रोहित के सलामी बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी के चलते गिल को बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे भेजा जा सकता है और राहुल की वापसी पर तो शायद उनकी प्लेयिंग XI में भी जगह पक्की नहीं रहती है. रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे. एक बेहतर शुरुआत दिलवाने में शुभमन गिल फुल ऑन फ्लॉप साबित हुए है.
3. श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच (IND vs ENG) में रोहित और राहुल की ना मौजूदगी में श्रेयस अय्यर से एक अनुभवी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के मिडिल आर्डर को सँभालने की उम्मीद की जा रही थी युवा कंधो पर टीम को जीत दिलवाने की जिम्मेदारी थी लेकिन अय्यर मैच में फ्लॉप प्रदर्शन के चलते एक दम फुस्स साबित हुए. प्रैक्टिस मैच में केएस भारत के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनको टीम में मौका नहीं मिला और अय्यर को जगह दी गयी पर अय्यर पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 19 रन बनाकर आउट हो गये.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी श्रेयस का बल्ला शांत ही नज़र आया है. सीनियर खिलाडी उस सीरीज में नहीं थे तो श्रेयस को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला लेकिन वो इस मौकें को भी भुना नहीं पाए. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस समय अय्यर को प्रदर्शन तीनों फॉर्मेट में कुछ खास नहीं चल रहा है. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने कई मौकों पर टीम को बीच मझदार में छोड़ पर गलत शॉट सिलेक्शन के चलते अपना विकेट गवांया है. शोर्ट बॉल पर अय्यर की कमजोरी अब सामने आ चुकी है और इसका फायदा विरोधी टीम आसानी से उठा रही है.
और पढ़िए:
भारतीय कप्तान का दिखेगा बिग बैश लीग में जलवा, मेलबर्न की टीम ने किया शामिल
टी20 वर्ल्ड में मोहम्मद शमी को जगह मिलनी मुश्किल, ये खिलाडी कर सकता है उन्हें रिप्लेस