Ind Vs Nz :&Quot;दोनों भाई आग हैं&Quot; Odi के तीसरे मुकाबले में रोहित - गिल ने जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
IND vs NZ :"दोनों भाई आग हैं" ODI के तीसरे मुकाबले में रोहित - गिल ने जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

IND vs NZ :“दोनों भाई आग हैं” ODI के तीसरे मुकाबले में रोहित – गिल ने जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन ∼

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। जिसका दूसरा और फाइनल मुकाबला मंगलवार यानी की 24 जनवरी को खेला जा रहा है। इंदौर में खेले जा रहे इस श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत की ओर से ओपनिंग की और शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों खिलाड़ी ने अपना शतक पूरा किया। वहीं, रोहित और गिल का शतक देखकर फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ जड़ा शतक

Ind Vs Nz :&Quot;दोनों भाई आग हैं&Quot; Odi के तीसरे मुकाबले में रोहित - गिल ने जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
Ind Vs Nz :”दोनों भाई आग हैं” Odi के तीसरे मुकाबले में रोहित – गिल ने जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में भारत ने 12 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में कीवी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। लिहाजा, मंगलवार को इंदौर में खेला जा रहा मैच औपचारिकता मात्र के लिए खेला जा रहा है। बता दें कि इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा टॉस हारकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे थे।

दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया था। तो वहीं, शुभमन ने 75 गेंदों में 105 रन ठोके। बहरहाल, फैंस दोनों के शतक पर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दें रहे हैं।

फैंस ने रोहित – गिल के शतक पर दिया रिएक्शन

https://twitter.com/Deepak_hp33/status/1617822367014846464?s=20&t=rA7Y6zO2fVcJxVvLyMNYPQ

यह भी पढ़िये : शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, तस्वीरें आई सामने, देखें

हार्दिक पांड्या नहीं बनेंगे T20 टीम के कप्तान! राहुल द्रविड़ के इस बयान ने मचाई सनसनी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...