Umran Malik: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में काफी खिलाडियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा है. इस लिस्ट में अगर किसी तेज गेंदबाज की बात करे तो उमरान मालिक का नाम सबसे ऊपर आता है. आईपीएल 2022 में उनकी आग उगलती गेंदें हमेशा ही बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल सवाल साबित हुई है. इसके साथ ही उन्होंने 10 से भी ज्यादा मैचों में फास्टेस्ट डिलीवरी का अवार्ड अपने नाम किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 18 के स्क्वाड में चुना गया है. उम्मीद यही है की वो इस सीरीज में शायद डेब्यू भी कर ले. हाल में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है की नेट प्रैक्टिस के दौरान उमरान ने अपनी सबसे तेज़ गेंद फेंकी है.
तोड़ा शोएब का रिकॉर्ड ?
हाल ही में ट्वीटर पर सामने आई एक विडियो में उमरान मालिक (Umran Malik) का नेट प्रैक्टिस करते हुए एक विडियो पोस्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमरान (Umran Malik) ने अभ्यास के दौरान 163.7kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी है. दावा यह भी है की उन्होंने यह गेंदबाजी हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने फेंकी है. अभी के लिए गेंद की कोई आधिकारिक पुष्ठी तो नहीं हुई है लेकिन आईपीएल में उनकी तेज़ गेंदबाजी देखआकर कहा जा सकता है की शोएब का रिकॉर्ड बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है.
राहुल द्रविड़ ने डेब्यू पर कही ये बड़ी बात
दिल्ली में होने वाले टी20 से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उमरान मलिक को लेकर कहा, “उमरान मलिक (Umran Malik) के पास रफ़्तार है और वो हर सेशन के साथ सुधार कर रहे हैं. उन्हें अभी काफ़ी कुछ सीखना है और उमरान काफी युवा हैं और वो सीख भी रहे हैं. हमारे पास बड़ी टीम है. हमें वास्तविकता में रहना होगा. क्योकि प्लेयिंग XI में सबको मौका दिया जाना संभव नहीं है.”
इसके अलावा द्रविड़ ने अर्शदीप के बारे में भी बयान देते हुए कहा,”हमारे पास अर्शदीप भी हैं जो शानदार गेंदबाज हैं. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो किसी खिलाड़ी को व्यवस्थित महसूस करने के लिए समय देता है. देखना होगा कि हम इन्हें कितना समय दे पाते हैं. कुछ बातें हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है. हालांकि, टीम में युवा खिलाड़ियों का भी होना अच्छा है. ये हमें अपने पूल को विस्तार देने का मौका देता है साथ ही हमें ये देखने का मौका मिलता है कि वो क्या कर सकते हैं.”
आईपीएल 2022 में Umran Malik का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर उमरान मालिक (Umran Malik) को टीम इंडिया में जगह मिली है. आईपीएल ने उमरान ने 30 बार 150 से भी ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंकी है. मालिक ने इस आईपीएल में 14 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 9.03 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किये है. इसके अलावा उन्होंने 13 बार फास्टेस्ट डिलीवरी का अवार्ड भी अपने नाम किया है. उम्मीद है की उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में डेब्यू करने का मौका मिला जाए.
और पढ़िए:
जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे
अपने डेब्यू मैच में ही की 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, दोहरा शतक जमा बनाये ये बड़े रिकॉर्ड्स