IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है तो वहीं उप-कप्तान की कमान शिखर धवन के कंधों पर सौंपी गई है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं Rishabh Pant ने बिना टॉस जीते ही इतिहास रच दिया है। बता दें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महेंद्र सिंह धोनी का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में…
Rishabh Pant ने मैदान पर कदम रखते ही तोड़ा माही का ये रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। बता दें पंत ने अपने हीरो एमएस धोनी का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। पंत ने महज 24 साल की उम्र में पहली बार भारत की टी-20 टीम की कमान संभाली है। वहीं इन्होंने माही का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी ने 26 साल की उम्र में पहली बार भारतीय टीम की टी-20 टीम की कप्तानी संभाली थी। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर है सुरेश रैना का नाम, जिन्होंने महज 23 साल की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया था।
Rishabh Pant को सौंपी गई टीम की कमान

दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में केएल राहुल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया था। लेकिन केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके है। ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई , वहीं हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया।